Image description

सावधान: आधार डाटा नहीं है पूरी तरीके से सुरक्षित,गलत लिंक पर क्लिक करने से हो सकता है लाखो का नुकसान, अपने आधार डिटेल को करें महफूज, बनाएं अपनी प्राइवेसी।

सालों पहले सरकार ने हमें दिलासा दिया था कि हम लोगों का आधार कार्ड तीन फिट नीचे और 5 फीट ऊंची दीवारों में महफूज है। यानी की वह एकदम सिक्योर और सुरक्षित है उसे किसी भी सरकारी साइट से, कोई भी वेबसाइट से लिंक और मर्जर किया जा सकता है इस पर कोई नुकसान नहीं हो सकता है, लेकिन अब ऐसा नहीं रहा है। अब सरकार का ये दावा झूठा साबित होता नजर आ रहा है, क्योंकि अब सरकार ही इस पर कह रही है कि अब अपना आधार पूर्ण रूप से सुरक्षित नही रहा है गलत लिंक पर क्लिक करने पर, या गलत जगह ओटीपी शेयर करने पर, और बार कोड गलत जगह स्कैन कर देने से आप हो सकते है बड़े फ्रॉड का शिकार।

केस आए सामने।

आधार से धोका खाने के मामले में ऐसा केस सामने आए है बिहार में सरकारी पोर्टल जमीन रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई किया जिसमें उनको आधार कार्ड नंबर अपलियड करना था जिससे उनको फिंगर प्रिंट मिलगाए क्योंकि इसपर बटर पेपर और स्लाइसिसन शीट लगाया गया उससे शीट पर अल्ट्रा वॉयलेट उनको हिट किया गया, इस तरह नखली थम हो गए हाजिर।

स्पाइस मनी सिस्टम।

आधार को पेमेंट सिस्टम से जोड़ने के लिए स्पाइस मनी सिस्टम को एलो किया गया है जहा एएपीएस या आधार एनेबल पेमेंट सिस्टम को एलो करके किया जा रहे फ्रॉड, इस सबका फंडा आपको तब मालूम पढ़ता है जब आपके फोन में अमाउंट डेबिट का मैसेज आयेंगे।

रहें सावधान।

इस स्कैन के बाद सरकार खुद के रहें है अगर जरूरत न हो तो अपने बैंक अकाउंट को डेलिंक करें।

अपने बायोमैट्रिक को लॉक करें।

मैक्सिमम ट्रांजेक्शन लिमिट करें।

 

Views