Image description

रश्मिका मंदाना लैक्सवरी लाइफ: बैंगलोर में 8 करोड़ की संपति और फिंगर प्रिंट से स्टार्ट होने वाली कार से चलती हुई रशमिका, 3 आलीशान बंगलो की है मालकिन।

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया एक पोस्ट वायरल हुआ था जिसमें एक यूजर ने लिखा था कि 'रश्मिका ने महज 5 सालों में गोवा, हैदराबाद, कुर्ग, मुंबई और बेंगलुरु में 5 आलीशान फ्लैट खरीद हुए है यह पोस्ट के वायरल होने के बाद रश्मिका ने इसका जवाब दिया 'काश ऐसा सच होता। '

रश्मिका है करोड़ो की संपत्ति की मालकिन।

डीप फेक वीडियो से चर्चा में आई रश्मिका के पास लगभग 80 करोड़ रुपए की संपति है जोकि अलग-अलग शहरों में बनी हुई है इसमें तीन आलीशान घर और फिंगरप्रिंट से स्टार्ट होने वाली मर्सिडीज मौजूद है रश्मिका अपनी लग्जरी लाइफ एंजॉय करने के लिए एक फिल्म के लिए 7 करोड़ रुपए तक फीस चार्ज करती है।

समुद्र के किनारे गोवा का आलीशान बंगला।

बेंगलुरु में रश्मिका के पास एक आलीशान बंगला है इसकी कीमत को लगभग 10 करोड़ रुपए बताएं गई है और मुंबई में एक फ्लैट है गोवा में रश्मिका ने 2021 में एक घर खरीद लिया था इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर रश्मिका ने खुद शेयर की थी।

रश्मिका का कर कलेक्शन।

रश्मिका के पास दो करोड़ की रेंज रोवर TS09 TC मौजूद है 

रेंज रोवर स्पोर्ट्स, इसकी खासियत- 3000 सीसी का इंजन और 234 KMPH की टॉप स्पीड रखता है, मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास है इसकी कीमत 80 लाख 1 करोड़ खासियत- फिंगर प्रिंट से ऑपरेट की जा सकती है ऑडी Q3 जोकि लगभग कीमत- 60 लाख की है जिसकी खासियत 30 रंगों की एंबियंस लाइटिंग और सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग मौजूद है।

रश्मिका के इस घर में दो बड़े कमरे है एक बालकनी और एक स्टडी रूम बना हुआ है और इस घर में झूमरों और आलीशान सोफों से भरे घर में बड़ा सा गार्डन भी मौजूद है, रश्मिका इस घर में छुट्टियों मानने आती है क्योंकि उनको अपने माता-पिता के साथ रहना ज्यादा पसंद है उनके माता पिता कर्नाटक के कुर्ग में रहते हैं।

दर्जन भर से ज्यादा ब्रांड्स को करती है इंडोर्स

रश्मिका ने अब तक करीबन न करीबन किंगफिशर, फियोना ऑयल, प्लम्प गुडनेस, स्केचर्स इंडिया, वेकफिट मैट्रेसेस जैसे ब्रांड्स को इंडोर्स किया है इसके साथ रश्मिका ने 50 लाख से 1 करोड़ तक चार्ज किया है। रश्मिका अमूल माचो, संतूर, टिंडर, मैकडॉनल्ड्स, डाबर हनी, बम्बिनो और अन्य लोकप्रिय ब्रांड्स को कर चुकीहै सपोर्ट।

Views