Image description

 

Diwali 2023: ग्रहदोष बाखी पेरशानिय होगी दूर, दीवाली पर दीपक के नीचे रख ये चीज, पेरशानिय से मिलेंगी निजात।

हिंदू धर्म में मनाया जाने वाला दीवाली का त्योहार पूरे साल का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार होता है, इस दिन जब दीपक को जलाया जाता है तो अंधकार दूर किया जाता है दीवाली वाले दिन अमावस्या की काली रात कही जाती है।

ज्योतिष शास्त्र का माना है कि दिवाली के दिन दीपक जलाना और इसके साथ विधिवत पूजा करना जरूरी है क्योंकि इस दिन दीपक जलाने से जीवन में उजाला होता है अन्य समस्याएं खत्म होती है इसलिए इस दिन दीपक जलाना शुभ माना गया है। ज्योतिष शास्त्र ने बताया कि ऐसा क्या दीपक के नीचे रखा जाना चाहिए, जिससे आपके जीवन में खुशी आए।

दीपक के नीचें खड़े चावल।

ज्योतिष शास्त्र ने बताया है कि दीपक किस तरह से व्यक्ति के जीवन के लिए बहुत शुभ है केवल ये ही नही बल्कि इसकी लौ को भी शुभ पवित्र कहा जाता हैं इसको लेकर कहा गया है कि ये जितनी ऊपर उठेगी उतना ही शुभ है। इसके अनादर में शास्त्र ने कहा कि दीपक को खाली जमीन पर न रखकर इसके नीचे चावल रख देने से इससे दीपक का अनादर न हो, ऐसा करने से आपका भाग्य चमक सकता है।

रोली को रखे दीपक के नीचे।

यदि आपके जीवन में कोई दोष है ऐसी स्थिति के लिए कहा जाता है कि दीपक के नीचे अगर आप रोली अक्षत को रखते है तो इससे आपके ग्रहदोष दूर हो सकते हैं क्योंकि टोली मंगल से और अक्षत शुक्र यानी (शुक्रदोष उपाय) से संबंधित है इसलिए अगर दीपक के नीचे इन दोनों को रखने से ग्रहों की स्थिति मजबूत हो सकती है और यदि ग्रहदोष है तो वो परिवर्ती होगा।

2 Views