सेमीफाइनल में इंडिया: सेमिनाफाइनल में इंडिया का सामना नंबर 4 से होगा, पॉइंट्स टेबल में 16 पॉइंट्स के साथ इंडिया टॉप पे, लगातार हुई आठवी जीत।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मैच में जोकि पॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमें है भारत ने इस मैच को 243 रन से जीता इसमें विराट कोहली के 49वें शतक और भारत ने 326 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया और साउथ अफ्रीका 83 रन पर हुई ऑल आउट हुई।
पॉइंट्स टेबल की स्थिति।
अभी तक इंडिया ने 8 मैचों में पूरी 8 जीत हासिल की है अभी एक मैच और खेलेंगे लेकिन 16 पॉइंट्स के साथ भारत अभी टेबल टॉपर बना हुआ है, साउथ अफ्रीका टेबल में नंबर 2 पर बना हुआ है उसने 8 मैच खेले के बाद 6 जीते लिए है उसके 12 पॉइंट्स में उसे 1 मुकाबला और खेलना अभी बाकी है।ऑस्ट्रेलिया की पोजिशन पॉइंट्स टेबल में तीसरी नंबर पर बनी हुई है क्योंकि 7 में से 5 मैच जीतने के बाद 10 पॉइंट्स उनके पास है ऑस्ट्रेलिया को 2 मैच और खेलने अभी बाकी है।
न्यूजीलैंड की स्थिति नंबर 4 पर बनी है उसके 8 पॉइंट्स न्यूजीलैंड ने 8 में से 4 मैच जीते हैं पाकिस्तान और अफगानिस्तान के 8-8 पॉइंट्स पर है, बेहतर नेट रन रेट की वजह से न्यूजीलैंड इन दोनों टीमों से आगे हैं।
चौथी पोजिशन की रेस में 3 दवदार।
भारत पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 हुआ है इस कंडीशन के मुताबिक इसका सामना टेबल में नंबर 4 की टीम से रहेंगे, इस पोजिशन पर न्यूजीलैंड 8 पॉइंट्स पर है जबकि उसका 1 मैच श्रीलंका के खिलाफ बाकी है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के 8-8 पॉइंट्स हैं इसके साथ न्यूजीलैंड भी चौथे नंबर की रेस में है।पाकिस्तान लीग स्टेज में 1 ओर मैच खेलेंगी, ये मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला जायेगा अफगानिस्तान के बचे हुए मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से हैं।
टीम इंडिया टेबल के टॉप पर।
भारत के 16 पॉइंट्स 8 में से 8 मुकाबले जीतकर हासिल हुए
इंडिया का अगला मैच नीदरलैंड से होगा जोकि लीग स्टेज में आखिरी मैच है। साउथ अफ्रीका आया है दूसरी पोजिशन पर है अगर ये आखिरी मैच जीत जाती है तो भी पहली पोजिशन पर नहीं पहुंच सकती है और उसके के 14 पॉइंट्स बने रहेंगे।
टीम मैच बाकी मैच जीत हार पॉइंट्स रन रेट
भारत 8 8 0 1 16 2.456
साउथ अफ्रीका 8 6 2 1 127 1.376
ऑस्ट्रेलिया 7 5 2 2 10 0.924
न्यूजीलैंड 8 4 4 1 8 0.398
पाकिस्तान 8 4 4 1 8 0.036
अफगानिस्तान 7 4 3 2 8 -033.0
श्रीलंका 7 2 5 2 4 -1.162
नीदरलैंड 7 2 5 2 4 -1.398
बांग्लादेश 7 1 6 2 -1.446
इंग्लैंड 7 1 6 2 2 -1.504
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published