Image description

इस त्यौहार पर बनाए अपने सपनों का आशियाना: दिवाली के तीन-चार दिन पहले होता है पुष्प नक्षत्र, दीपावली से पहले संपत्ति में निवेश का है सर्वश्रेष्ठ समय।

27 नक्षत्रों का राजा कहलाने वाला पुष्य नक्षत्र बहुत शुभ नक्षत्र माना गया है ये शुभ होने की वजह से धन, संपत्ति, सोने में निवेश करने का यह बेहतरीन समय माना गया है ये गुरुवार को पड़ता है तो गुरु-पुष्य और रविवार को पड़ता है तो रवि-पुष्य नक्षत्र कहलाता है। गोरखपुर के शक्ति मंदिर के आचार्य कृतेश्वर पांडेय का कहना है कि ये दोनों अवसर फलदायी हैं इस बार 5 नवंबर को पुष्य नक्षत्र को रवि-पुष्य का संयोग बनता जा रहा है जोकि उत्तम अवसर को दर्शाता रहा है। अगर रवि-पुष्य नक्षत्र होने पर मोती शंख में जल भरकर लक्ष्मीजी की मूर्ति के पास रखा दिया जाए तो माना जाता है कि लक्ष्मीजी बहुत खुश हो जाती है घर को धन-धान्य से भर देती है। एक मंत्र और भी कहा गया है कि रवि-पुष्य योग के समय और लक्ष्मी जी के धन प्राप्ति के मंत्र का जाप कमलगट्टे की माला के साथ 108 बार करा जाए तो वैभव और समृद्धि के दरवाजे खुलेगे।

पुष्य नक्षत्र में प्रॉपर्टी लेना काफी शुभ है अगर आपको ऐसा मन बन रहा है तो इसके बारे में कुछ जरूरी बातें, जो ध्यान में रखने योग है।

जमीन या फ्लैट खरीदें सोच-समझकर सही समय।

जीवन के अहम निवेशों में से एक निवेश है जमीन, फ्लैट जैसी संपत्ति खरीदना या उसका रजिस्ट्रेशन करना या सपना आम आदमी के जीवन में काफी महत्व रखता है क्योंकि ये सपना उसकी गाढ़ी कमाई और बचत से पूरा होता है इसलिए इस पर निवेश करते समय वक्ति को काफी सोच विचार करना पड़ता है।

इस बातो को लेकर आचार्य कृतेश्वर पांडेय कहते हैं कि जब भी

इस तरह का बड़ा फैसला लिया जाएं तो शुभ तिथियों का पता लगाना महत्वपूर्ण काम है जिससे सही नक्षत्र का पता चल सके।

पुष्य नक्षत्र में प्रॉपर्टी बनाने पर मालिक को मिलता है फायदा।

पुष्य नक्षत्र के समय शुभ तिथि होने पर अगर संपत्ति खरीदी जाए तो इसका सौभाग्य, लाभ मालिक को प्राप्त होता है।

लोकेशन का रखे ख्याल।

नौकरीपेशा करने वाले लोगो के लिए फ्लैट की लोकेशन बहुत मायने रखती है कि आपका घर आपके ऑफिस या बच्चो के स्कूल से दूर न हो, या फिर आप प्लॉट खरीद रहे ह तो उसकी भावी अहमियत जरूर इंपोर्टेंस दे।

मनोकामनाए होगी पूरी, महालक्ष्मी पधारेंगी आपके घर।

आचार्य कृतेश्वर का कहना है कि नवंबर को बुधादित्य योग, पराक्रमी योग और साध्य योग ये मिलकर काम को साधेंगे और रविवार 5 नवंबर को सर्वार्थ सिद्धि योग, पराक्रमी योग, बुधादित्य योग और शुभ योग बनना रहें है।

योजना या बजट बनाए करें प्रॉपर्टी में निवेश।

कभी भी भावनाओं में बहकर या दूसरे के दबाव में आकर घर खरीदना बेवकूफी है इसलिए सोच विचार करके करें इस तरह के फैसले।

अपनी पेइंग कैपेसिटी से ज्यादा लोन लेना न ले।

घर खरीदने से पहले डाउन पेमेंट के लिए पैसों का इंतजाम पूरा करें।

बिल्डर या प्रॉपर्टी डीलर पर आंख मूंदकर भरोसा न करें।

अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी में बिल्डर का क्रेडिट चेक किए बगैर इंवेस्ट नही करना चाहिए।

प्रॉपर्टी का लीगल बैकग्रांउड चेक कर ले।

संपत्ति के पिछले मालिकों के बारे में भी पूछताछ करें।

प्रॉपर्टी का कानूनी तौर पर अच्छी तरह सत्यापन कर लेना जरुरी है।

अगर पुष्य नक्षत्र में खरीद कर पाने से वाचित है तो करें ये काम।

आचार्य कृतेश्वर के मुताबिक अगर कोई ऐसा है कि पुष्य नक्षत्र में कुछ भी खरीद नही सकता है तो वो विष्णु भगवान और लक्ष्मीजी की पूजा जरूर करें। इस तरह नक्षत्र में पूजा से शुभ फल शीघ्र मिलता है और यदि पुष्य नक्षत्र के दिन गाय को गुड़ खिलाया जाएं तो आर्थिक लाभ होता है।

2 Views