Image description

रवीना टंडन फेमस एक्ट्रेस: सलमान खान के फोर्स करने पर फिल्मों में आई रवीना, नवाज शरीफ है रवीना के फैंस,कारगिल वॉर में उनके नाम से बनाए मिसाइल।

सलमान खान और रवीना की दोस्ती का हुआ कुछ ऐसा नजारा कि सलमान ने की काफी रिक्वेस्ट जिससे रवीना टंडन फिल्मों में आना ऐसे शुरू हुई की रातों रात बनी गई स्टार। आज रवीना इतनी फेमस स्टार है कि जब भारत-पाक के बीच कारगिल युद्ध 

के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहें नवाज शरीफ, रवीना के प्रशंसक रहें है इससे कारण के पाकिस्तान पर हुए हमले का जवाब देते हुए भारतीय वायुसेना ने रवीना का नाम मिसाइल पर लिखकर दागी थी।

रवीना टंडन के वो किस्सा जो उनके सभी फैंस जानना चाहेंगे।

किस्सा नंबर 1 

रवीना टंडन का जन्म 26 अक्टूबर 1972 को मुंबई में हुआ था रवीना के पिता जी पॉपुलर प्रोड्यूसर थे इसलिए रवीना के घर में उनके बचपन से ही फिल्मी हस्तियों का घर में आना-जाना बना हुआ था। ऋषि कपूर ने सन 1979 में उनके पिता की फिल्म झूठा कहीं का में काम किया था रवीना टंडन के बारे में एक वक्त में न्यूज थी की रवीना अपने से बड़े 22 साल बड़े ऋषि कपूर को पसंद करती थीं और उनसे  शादी भी करना चाहती थे पर उनकी शादी हो जाने से नाराज थीं।

किस्सा नंबर 2

रवीना टंडन के पिता बड़े प्रोड्यूसर रहें है इसलिए रवीना को बचपन से ही लग्जरी लाइफ जीने को मिली है रवीना टंडन ने जुहू के जमनाबाई नर्सी स्कूल में पढ़ाई के दौरान जब वो ड्राइवर के साथ स्कूल जाती आती थी इसके बाद उन्होंने मीठीबाई कॉलेज में दाखिला लिया था तब अपने पिता के कहने पर वो पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करने लगी थी इस दौरान रवीना का एक किस्सा सामने आया कि एक दिन रवीना जब बस से कॉलेज जा रही थीं कि एक बूढ़ा व्यक्ति रवीना के बाजू वाली सीट पर आकर बैठ गया था और वो शख्स धीरे-धीरे रवीना के करीब आने लगा और उन्हें असहज महसूस करवाने लगा पर ऐसा करते उस बूढ़े आदमी को एक भला आदमी देख रहा था जब सांताक्रूज बस स्टॉप पर बस रुकी तो उस आदमी ने उस बूढे की कॉलर पकड़ ली और चिल्लाते हुए कहा, क्या कर रहे हो बच्ची के साथ वो बेचारी कुछ कह नहीं रही तो तुम ये सब कर रहे हो इतना कहते ही लोगों ने उस आदमी की पिटाई कर दी थी ये सब देखकर रवीना बहुत सहम गईं और वहीं खड़े-खड़े रोने लगीं थी।

किस्सा नंबर 3 

रवीना ने जब एक फिल्म पत्थर के फूल करने को लेकर हामी भरी थी उसके दूसरे दिन जब रवीना ने जी.पी. सिप्पी के साथ शूटिंग शुरू कर दी वैसे तो रवीना के कभी किसी तरह की एक्टिंग की कोई ट्रेनिंग नहीं ली थी लेकिन उनके द्वारा की गई एक्टिंग हर किसी को भाती रही है कई साल पहले उनके एक इंटरव्यू में रवीना ने खुदा एक किस्सा बताया कि एक दिन वो, सलमान और टीम के साथ मुंबई के नरीमन पॉइंट पर फिल्म के गाने कभी तू छलिया लगता है की शूटिंग कर रही थीं और सीन के मुताबिक उन्हें स्केट आना था, लेकिन उन्हें स्केटिंग नहीं आने की वजह से स्केटबोर्ड इस्तेमाल करते वक्त गिर गईं। शूटिंग देखने वाले काफी लोग थे इसलिए सबके सामने शूटिंग करने में उनको शनमिंदरी लगी थी, स्केट करने के समय वो फिसल गया और वो सिर के बल जमीन पर गिर पड़ीं थी।

किस्सा नंबर 4 

1994 में अक्षय कुमार के साथ फिल्म मोहरा में रवीना टंडन ने पहली बार काम किया था। इसके बाद काफी फिल्मों में साथ काम करते ही दोनों की दोस्ती भी काफी गहरी हो गई थी। रवीना टंडन इस बात का खुद खुलासा किया था कि अचानक से ही एक दिन अक्षय कुमार ने रवीना से डेट पर चलने का ऑफर दिया था पहले ही बार में रवीना ने साफ इनकार कर दिया और कहा, मैं किसी अफेयर और डेट के लिए तैयार नहीं ये सुनकर अक्षय ने उनसे कहा था- तुम्हें ऐसा क्यों लगता है कि मैं तुम्हारे साथ सिर्फ अफेयर करना चाहता हूं, तुम ऐसी लड़की हो, जिससे मैं शादी करना चाहूंगा। इस के बार इन दोनो कपल्स की फार्म हाउस में दोनो की सगाई हुई थी।

किस्सा नंबर 5

1999 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ था कारगिल युद्ध। इस युद्ध में कई भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे इन शहीदों का शव मांगने पर पाकिस्तानी फौज ने इसके जवाब में कहा था कि रवीना टंडन और माधुरी दीक्षित को पाकिस्तान भेजो, इन एक्ट्रेस के बदले भारतीय के शव देने की बात कही गई थी इसका जवाब में 

भारतीय ने कारगिल वॉर में एयरफोर्स द्वारा बॉर्डर पर एक मिसाइल दागी गई थी, इस पर लिखा गया था कि रवीना टंडन की तरफ से नवाज शरीफ को। पाकिस्तान की ये डिमांड जो भी हो पर उनकी ऐसे डिमांड दुनियाभर में रवीना टंडन की पॉपुलैरिटी का एक छोटा सा नमूना पेश करती है इस बात को खुद रवीना टंडन

हिंदुस्तान टाइम्स से हुई बातचीत के दौरान बताया था।

रवीना टंडन के सम्मान और अवॉर्ड

2023 रवीना को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है

2001 नेशनल फिल्म अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस- दमन

1992 फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू - पत्थर के फूल।

Views