स्कैन अलर्ट: क्यूआर कोड हो सकता है खतरनाक, पेमेंट करने में रखे खास ख़्याल, एक मिनट्स में बैंक अकाउंट हो सकता है खाली।
भारती में बड़ती टेक्नोलॉजी के ज़माने में लोग कैशलेस को ज्यादा अपना रहें है और इस जमाने में धोखाधड़ी होना भी आम बात हो गई है। आज के समय में सिर्फ क्यूआर कोड स्कैन करके कभी भी और कहीं भी आसानी से पेमेंट कर दिया जाता है क्योंकि लोग ऑनलाइन पेमेंट करने का चल को ज्यादा अपना रहे हैं जबकि ऑनलाइन पेमेंट करने में हो सकती है बड़ी धोकाधड़ी पेमेंट करने में जरा से चूक आपके अकाउंट को खाली कर देगी।
हैकर्स ने किया क्यूआर कोड से फ्रॉड।
बड़ते ऑनलाइन पेमेंट को देखते हुए हैकर्स ने क्यूआर के जरिए आम लोगों से धोकाधडी करना शुरू कर दी है, हैकर्स फेक ईमेल भेजते है और इस फेक ईमेल के जरिए क्यूआर भेजकर आपके बैंक की सारे डिटेल्स को ले सकते है इसके बाद ही आसानी से आपके बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।
कुछ बातो का रखे खास ख्याल।
ओरिजनल देखने वाली वेबसाइट से रखे सावधान और हमेशा वेरिफाइड वेबसाइट के QR कोड को ही स्कैन करें।
दिहान रखे कि मेल आईडी पर कभी भी किए QR कोड नही आता है इसके साथ ही QR कोड को स्कैन करने के बाद और पेमेंट करने से पहले नाम और मोबाइल नंबर जरूर चेक कर ले।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published