Apaar card: आधार कार्ड के जैसा होगा स्टूडेंट का अपार कार्ड, स्टूडेंट एक बार होएंगे इनरोल, जिससे उनको भविष्य में होगा लाभ।
भारत सरकार ने सभी विद्यार्थियों के लिए एक बहुत अच्छी स्कीम निकली है,यह स्कीम इस तरह से है कि जो भी विद्यार्थी हैं ऑल ओवर इंडिया के सभी के लिए एक आधार कार्ड जैसा ही अपार कार्ड बनाया जाएगा और इस अपार कार्ड के द्वारा सभी विद्यार्थियों को एक यूनिक नंबर मिल जाएंगे जिस नंबर से वह अपनी स्टडी की सारी जानकारी एक जगह से पा सकेंगे और एक जगह उनकी सारी जानकारी बनी रहेंगी।
क्या है अपार कार्ड का मतलब।
अपार कार्ड का मतलब ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमिक अकाउंट हिस्ट्री से है इस अपार कार्ड में दिया गया नंबर एक यूनिक आइडेंटिटी नंबर होगा जो प्री प्राइमरी स्कूल से लेकर हायर एजुकेशन तक के लिए हेल्प करेगा। यह 12 डिजिटल के अपार नंबर को कभी भी एक्सेस किया जा सकता है।
किन-किन तरह से हो सकेगा इसका उपयोग।
12 डिजिटल के इस अपार कार्ड नंबर से स्कूल, कॉलेज स्कॉलरशिप, स्टूडेंट का रिजल्ट और उसकी स्टडी की सारी जानकारी उपलब्ध होगी। कब उसने कौन से कॉलेज में एडमिशन लिया और कब उसको स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त हुआ, स्टूडेंट का अचीवमेंट ये सारी जानकारी इस कार्ड के जरिए बहुत आसानी से जुटाए जा सकती है।
इस तरह करें आवेदन!
सबसे पहले abc.gov.in की वेबसाइट पर जाएं अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर डालने के बाद आपकी सारी डिटेल्स एक फॉर्म फिल करना होगा। जब आप इसको पूरा सही सही फिल करके सबमिट कर देंगे तो आपका अपार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published