Image description

ऑफर फ्रॉड: भरी ऑफर का लालच देकर फेस्टिव के समय हो रहें 62% इंडियंस है जो हुए फ्रॉड का शिकार, जाने इससे बचने के तरीके।

फेस्टिव के सीजन में ग्राहक रहते हैं खरीदारी करने में व्यस्त और ज्यादा तर करते है प्रोडक्ट पर बेस्ट ऑफर आने है इंतजार, या इंतजार ई-कॉमर्स कंपनी को भी रहता है पर इसकी आड़ में कुछ स्कैमर्स है जो इसका पूरा फायदा उठाते है पर कई बार डील्स, ऑफर्स और गिफ्ट्स के चक्कर में लोग आ जाते है और इन स्कैमर्स के फैलाये जाल में फंस जाते हैं।

भारत में सॉफ्टवेयर कंपनी की तरफ से हुए सर्वे में देखा गया कि वर्ष 2022 में 62% लोग ऐसे रहें है कि फेस्टिव सीजन के दौरान ऑनलाइन स्कैम के शिकार हो गए है और देखा भी ये गया है कि फेस्टिवल के दौरान स्कैमर्स सुपर एक्टिव रहते है। तो इसके लिए कुछ ऐसे टिप्स है जिनको अपना कर आप गलत स्कैन करने से बच सकते है नकली वेबसाइट को डिजाइन करके असली देखने वाली की तरह ऐसे डिजाइन कर दिया जाता है कि असली से भी ज्यादा असली देखती है इसलिए ऑनलाइन पेमेंट करने से पहले वेबसाइट का यूआरएल नंबर चेक कर ले।

नई वेबसाइट से खरीदारी करते हुए सावधान।

आज कल रोज ही ये देखने को मिल रहा गई कि नई ई-कॉमर्स कंपनियां खुल रही हैं पर फेस्टिवल सीजन में ये होता है कि इसके दौरान नई नई वेबसाइट कुछ ज्यादा ही प्रचार-प्रसार करती हैं। पर इससे ही सावधान रहने की जरूरत होती है क्योंकि ये सारे ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेनुइन नहीं होते कुछ तो सिर्फ फ्रॉड के उद्देश्य से ही काम कर रहें है। इस वेबसाइट के जरिए यहां प्रोडक्ट की डीटेल दिखाई कुछ और जाती है और भेजी कुछ और जाती है इनके चक्करों में सबसे ज्यादा इस लिए फंसते है लोग क्योंकि ये लंबे-चौड़े ऑफर्स का जाल, 80-90% तक डिस्काउंट का लालच देते है।

नए ऐप / वेबसाइट से शॉपिंग करते वक्त ध्यान रखें ये बातें।

1.जिस भी साइट से शॉपिंग कर रहें है उस कंपनी के बारे में प्रॉपर रिसर्च करें जैसे कि कंपनी कितनी पुरानी है, सेल, टर्नओवर आदि कितना है।

2.ये जाने की क्या किसी ऑथेंटिक मीडिया प्लेटफॉर्म पर कंपनी के बारे में कोई आर्टिकल, रिव्यू लिखा गया है। या ये भी कर सकते है कि ऐप स्टोर या प्ले स्टोर पर ऐप की रेटिंग देखें और रिव्यूज पढ़ें।

3.जब भी पहले बार ऑर्डर कर रहे हैं तो पहले ऑर्डर की वैल्यू मिनिमम रखें इसके साथ प्रोडक्ट के रिव्यू भी ध्यान से पढ़ें, और इसकी रिटर्न पॉलिसी जरूर पढ़ें।

4.यदि कभी भी कार्ड से पेमेंट कर रहे है तो कार्ड की डीटेल वेबसाइट या ऐप पर सेव न करें।

फेक प्रोडक्ट की पहचान, रहें सावधान।

आज कल सेल के दौरान फेक प्रोडक्ट और फ्रॉड की घटनाएं बहुत बढ़ गई है जहां ऐसा होता है कि बिलकुल असली जैसा दिखने वाला नकली सामान डिलिवर किया जाता है। इन्हें देखकर कोई भी धोखा खा सकता है क्योंकि दिखते ये बिलकुल असली प्रोडक्ट्स जैसे ही लगता है।

मैसेज और लिंक के जरिए फ्रॉड।

फेक डिलिवरी मैसेज या कॉल, और फेक लिंक से सावधान रहें

कभी भी ऐसा होता है कि डिलिवरी से संबंधित किए मैसेज आता है जिसमें ऐसा लिखा है कि आपने डिलिवरी चार्ज पे नहीं किया हैं इससे आपका पैकेट वापस भेजा जा रहा है। मैसेज के साथ  पेमेंट लिंक दिया हुआ है,ऐसे किसी लिंक पर क्लिक करने से 200 रुपए पेमेंट करने का ऑप्शन आपको मिलता है तो जहीरान बात है कि सरप्राइज पैकेट के बदले 200 रुपए का पेमेंट करना कोई ज्यादा बड़ी बात नहीं लगती है और आप पेमेंट कर देते है लेकिन ऐसा करने पर आपको कुछ नही मिलता है क्योंकि ये फ्रॉड  कंपनी के थ्रू भेजा गया मैसेज होता है जोकि डिलिवरी चार्ज के नाम से आपको 180 रुपए का चूना लगाया गया हैं।

फेस्टिव सीजन फ्रॉड से बचने के कुछ तारीखों को जाने।

सबसे पहले तो अनजान लिंक पर क्लिक न करें और संदिग्ध डिलिवरी मैसेज या कॉल से बचें रहें, कोई भी ऑफर या डील दिखे तो वेबसाइट का यूआरएल जरूर चेक करें ले।

ईमेल पर कोई गिफ्ट कार्ड या वाउचर आए तो सेन्डर का ईमेल एड्रेस जरूर चेक कर ले, इसके साथ सामान खरीदते वक्त सेलर की रेटिंग चेक करें। बैंक अलर्ट को हमेशा ऑन रखे रहें, नई वेबसाइट से पहली बार शॉपिंग करें तो पेमेंट मोड कैश ऑन डिलिवरी ही चूस करे।

Views