Image description

ऑनलाइन फ्रॉड: ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार बन गए अफताब शिवदासनी, स्कैनर ने ठगे 7 माह के अंदर 1750 करोड़, जाने पूरी कहानी और इससे बचने के उपाय।

आज के समय में ऑनलाइन सुविधाओं का जितना दौर है इसके मुकाबले 'ऑनलाइन 'फ्रॉड' की कहानियां ज्यादा सामने आ रहीं है ऐसा ही एक मामला सामने आया बीते रविवार को हिंदी फिल्म जगत के बॉलीवुड के स्टार आफताब शिवदासानी जोकि 50 से ज्यादा फिल्में कर चुके है ये हुए ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार स्कैमर ने KYC करने के बहाने उन्हें 1.5 लाख रुपए का चूना लगा दिया।

ऑनलाइन फ्रॉड के मुख्य कारण।

1.लापरवाही का होना भी एक कारण है कि लोगो के साथ ठगी हो रही है बैंक की गाइडलाइंस को ध्यान से न पढ़ना एक कारण है कि लोगो फ्रॉड का शिकार हो जाते हुई बाद इसके कि अपना क्रेडिट या डेबिट कार्ड किसी को भी न दे अनसेफ कंप्यूटर से इंटरनेट बैंकिंग करना और अपने स्मार्टफोन और कंप्यूटर को प्रोटेक्ट करके रखें।

2.लालच का होना भी एक कारण है कि आज कल लोग ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो रहे है कुछ पैसे बचा लेने का लालच और कुछ पैसे फ्री में जीत लेने का लालच ऑनलाइन फ्रॉड का कारण हो गया है।

3.ज्यादा फ्रॉड को लेकर सोचना या डरना भी एक फ्रॉड हो जाने का कारण है जैसे की अकाउंट या कार्ड ब्लॉक होने का डर, पैसे डूबने का डर और ब्लैकमेलिंग का शिकार होने का डर है जोकि फ्रॉड हो जाने का ही एक कारण है।

CVV न करें किसी के साथ भी शेयर।

सबसे पहले इस बात को अच्छे से समझ ले की किसी को कभी भी अपना CVV नंबर न बताए यहा तक की बैंक के कस्टमर को भी अपना एटीएम डिटेल्स या ऑथर्स डिटेल्स खास तौर से सीवीवी नंबर न बताएं। यदि कभी ऐसा होता भी है तो बैंक के किसी भी आधिकारिक या कस्टमर केयर नंबर से फोन आए समझ ही जाएं की यह एक स्कैम और फ्रॉड कॉल है पर जरा से भी लापरवाई आपको लाखों का नुकसान पहुंचा सकती है।

पेमेंट रिलेटेड, OTP किसी से न करें शेयर।

जब भी कभी हमलोग किसी भी बैंक में या कंपनी के रजिस्ट्रेशन करते है एग्जीक्यूटिव को हमारी ऑथेंटिसिटी जांचनी होती है तो वो हमारे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP को जांचते हैं इसलिए जरूरी होता है OTP शेयर करना, पर आज कल इसकी आड़ में काफी फ्रॉड हो रहें है और जो पेमेंट रिलेटेड होते है वो आपके OTP को जनरेट करके आपसे OTP मांग सकते हैं इसको शेयर करते ही आपको हजारों-लाखों का चूना लग जाता है।

ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक रहें।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में वित्त वर्ष 2022-23 के आखिरी 7 महीनों के अंदर ही 1750 करोड़ रुपए के केस दर्ज किए गए है। ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए सजगता और समझदारी होना जरूरी है और सावधान रहने की जरूरत है इससे फ्रॉड से बच सकते है।

फायदे का लालच है धोखा।

करोड़पति बनने की लॉटरी का लालच दे कर लॉटरी टिकट देना इसका लालच दे कर लोगो को ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार बनाया जा रहा है, इसके लावा ओवर डिस्काउंट या JOB OFFER करना जोकि पूरी तरह से फेक हो सकता है जैसे की कुछ देर काम करके हजारों कमा लेने का झांसा देना इस तरह पड़ सकते है आप बुरी तरह जाल में पर हो जायेंगे ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार इसलिए इससे रहें सावधान।

ऑनलाइन फ्रॉड से बचने का तरीका।

1.एटीएम और क्रेडिट कार्ड का CVV नंबर कभी भीवोर किसी से भी शेयर न करें।

2.पैसे रिसीव करने के लिए UPI पिन नहीं डालना होता है।

3.मनी ट्रांजेक्शन से संबंधित OTP किसी से कभी भी किसी से शेयर न करें।

4.कस्टमर केयर नंबर सही सोर्स से लें।

5.लॉटरी वाले कॉल, SMS या ईमेल से सावधान रहें और इसके प्रोसेस को कभी शुरू नही करें।

6.कार्ड या पेमेंट संबंधित जानकारी डालते समय वेबसाइट का यूआरएल (URL) जरूर चेक करें।

Views