Image description

क्रेडिट कार्ड होल्डर सावधान: क्रेडिट कार्ड होल्डर हो जाएं फेक कॉल से सावधान, एक मिनट्स में हो जाती है लाखो की ठगी।

हम लोगो के पास काफी बार क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाने के लिए या पेमेंट करने को लेकर कॉल आते हैं इस कॉल में ठगी करने वाले बैंक का कॉल वहा का कर्मचारी बताके कॉल से आपकी पर्सनल डिटेल लेते है और यदि आप धोखे से अपनी पर्सनल डिटेल्स देते है तो आपके साथ क्रेडिट कार्ड के जरिए लाखो की ठगी हो जाती है।

रहें सावधान।

बैंक कभी भी आपकी कोई भी इंफॉर्मेशन या किसी भी तरह की डिटेल आपसे कॉल के जरिए नही लेता है इसलिए कभी भी कॉल से किसी भी तरह की जानकारी न दे।

फ्रॉड करने वाले कोई मैसेज से या लिंक सेंड करते है तो उसको ओपन न करें नही स्कैन करें।

बैंक की ओरिजनल वेबसाइट की सही जानकारी होने पर ही उसने बैंक डिटेल को फिल करें।

यदि पूरा एतियत बरतने पर भी फ्रॉड हो जाएं तो तुरंत बैंक से संपर्क करें और अपने कार्ड को ब्लॉक करवा दे इसके बाद एफआईआर कर सकते है यदि कोई बैंक अपनी नही सुने तो आरबीआई की हेल्प लाइन नंबर 14440 पर भी मदद ले सकते है और उसके खिलाफ कंप्लेन करवा सकते है।

नोट, अगर आप तीन दिन के अंदर ही कंप्लेन फाइल करते है तो आपकी तरफ से कोई जवाब गिरी नहीं होगी।

Views