Image description

एटीएम कार्ड: सिर्फ एटीएम कार्ड से उठाए लाखो का फायदा, अलग अलग कार्ड से उठाए अलग अलग फायदा, लाखो में है एटीएम कार्ड से फायदा।

हम सभी लोग एटीएम यूज़ करते हैं बैंक के द्वारा यह मिली ये सुविधा जोकि आप किसी भी समय किसी भी जगह से एटीएम  कार्ड इस्तिमल करके पैसे कैश में ले सकते है इसलिए जरूरी है कि हम सभी लोग इसका सही और पूरा इस्तीमल करना सीखे ताकि इसका पूरा फायदा मिल सके।

आजकल के समय में एटीएम कार्ड हम सभी इस्तेमाल करते हैं आमतौर पर सभी लोगों के पास एटीएम कार्ड उनकी जेब में मौजूद होता है लेकिन 99% लोग उसका सही इस्तेमाल करना है या उपयोग करना नहीं जानते हैं कि किस तरह अगर एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो जाती है तो क्या वही एटीएम कार्ड उसकी किस तरह से मदद कर सकता है या उनके घर वालों की किस तरह से मदद कर सकते हैं और मुहवाजा दिलवा सकता है किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड हो 1000000 रुपए तक पा सकते हैं मुहवाज़ा।

विभिन्न प्रकार के कार्ड्स के फायदे।

विभिन्न विभिन्न प्रकार के एटीएम कार्ड होते हैं जिस पर आप अलग-अलग तरीके का मुआवजा का सकते हैं। अगर आपके पास क्लासिक कार्ड है तो ₹100000, प्लेटिनम कार्ड है तो ₹200000 तक का, मास्टर कार्ड है तो 50,0000 तक का फायदा और अगर वीजा मास्टर कार्ड है तो 1,50,000 से 200000 तक का आपकी फैमिली को मुआवजा प्राप्त हो सकता है।

इस तरह किया जाएं क्लेम।

इस मुहवाज को प्राप्त करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं बस जिस व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में डेथ हुई है उसका डेट सर्टिफिकेट और एफआईआर की कॉपी 60 दिनों के अंदर बैंक में जमा करें इसके बाद ही उस वक्त के परिवार को एक माह के अंदर बैंक के द्वारा उसको मददत मिल जायेंगी।।

12 Views