Image description

इजरायल की जंग: हमास के हमले में हुई अमेरिका और ब्रिटिन 19 नागरिकों की मौत, इजरायली सेना को हुआ पूरी गाजा पट्टी का आदेश, करीबन एक लाख सैनिकों को किया गया तैनात।

इजराइल के विदेश मंत्रालय में हुआ जारी एक वीडियो जोकि अल अक्सा मस्जिद का है इसमें देखा गया कि पुलिस ने मस्जिद के अंदर हुई हिंसा देखी गई। पश्चिमी देश इजराइल के साथ ईरान हमास इजरायल के बीच हो रहीं संघर्ष जो काफी दुनियाभर के लिए चिंताजनक हो गया है क्योंकि इस हिंसा ने अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ईरान हमास का समर्थन में है।

क्या कहना है देशों का।

भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इजराइल में हुए आतंकी हमले की खबर से स्तब्ध हो गया हूं, मृतकों के परिवार के लिए मेरी और पूरे देश की संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के साथ मौजूद है। चीन का कहना है कि इजराइल और फिलिस्तीन के बीच हो रही हिंसा पर गहरी चिंता है। यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने इजराइल के खिलाफ हमास के हमले की निंदा करते हुए बताया कि हम इस जंग में इजराइल के साथ खड़े है उन्हें अपनी और अपने नागरिकों की रक्षा करने का पूरा ही हक है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इसके बारे में कहा कि मैं हमास के हमले से हैरान हूं और इजराइल के हक में कहा कि इजरायल को अपनी सुरक्षा का पूरा अधिकार है।

हमास के लड़ाकों ने की घुसपैठ।

स्टेरोट शहर में घरों की छत पर हमास के लड़ाकों ने की घुसपैठ की और हमास ने इजराइल के खिलाफ अपने ऑपरेशन को'अल-अक्सा फ्लड' नाम दिया, वहीं इजराइल की सेना हमास के खिलाफ 'सोर्ड्स ऑफ आयरन' ऑपरेशन शुरू किया कर रहें है। शनिवार को हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ का यह भी बयान था कि जब इजराइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंके तब यह यरूशलम में अल अक्सा मस्जिद को इजराइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला किया गया है।

इजरायल पर हुए हमले की 3 अहम वजह।

7 अक्टूबर को जो हमला हुआ है उसकी यह भी वजह रही है कि ज्यूडिशियल सिस्टम की शक्तियां कम करने का कदम उठाने से जनता विरोध में आ गई थी क्योंकि उस वक्त इजराइल अभी घरेलू मोर्चे पर व्यस्त था। इस हमले के समय यहूदियों के पवित्र त्योहार सिमचैट टोरा का आखिरी दिन था और लोग जश्न मना रहें थे।

क्यों और कैसे बना हमास संगठन।

1948 - इजराइल देश बना था और तभी से फिलिस्तीन के साथ संघर्ष जारी रहा है।

1970- जब इजराइल फिलिस्तीन के सामने कमजोर पड़ा गया तो हमास संगठन बनाया।

1987 - हमास की औपचारिक स्थापना हुईं थी ये फिलिस्तीन का कट्टरपंथी संगठन रहा है क्योंकि हमास ने फिलिस्तीन की लिबरल लीडरशिप को किनारे किया जबकि देखा गया है कि हमास को तुर्किये और कतर से फंडिंग मिलती रही है कतर में हमास का ऑफिस भी मौजूद है।

1 Views