यात्रा की योजना: भारतीय रेल के एक टिकट से करें 56 दिनों की यात्रा,सर्कुलर टिकट एक ही टिकट से आठ अलग-अलग ट्रेनों में कर सकती है सफर, जाने पूरा मामला।
अगर आप चाहते है कि रेल से एक ही समय में कई जगह घूमने जाएं या तीर्थ यात्रा करें आपकी इस इच्छा को पूरा करने के लिए
भारतीय रेलवे ने एक खास स्कीम निकली है कि अब आप भारतीय रेलवे के एक ही टिकट से 56 दिन तक आराम से कर यात्रा कर सकते है और एक ही टिकट से 8 ट्रेनों में यात्रा का लुप्त उठा सकते है इसके लिए जाने कि किस तरह से टिकट को करें बुक।
ऐसे करें टिकट बुक।
सर्कुलर यात्रा टिकट पर टाली अकोपिंग ग्रैंड लागू होती है जिससे ये आम टिकट के मुकबले सस्ती हो जाती था
सबसे पहले आपको अपनी यात्रा शुरू करने वाले स्थान पर जनरल कमर्शियल मैनेजर से मिलना होगा और अपनी यात्रा की बारे में आपको बताना होगा फिर ट्रैवल डिस्टेंस के हिसाब से चार्ज कैलकुलेट किया जाएंगे और इसलिए आपको एक फॉर्म भरना होगा, आप इस फॉर्म को काउंटर पर देखकर कार्कुलर टिकट के सकते है।
शर्ते लागू।
इसमें एक ही शर्त है कि यात्रा जगह से शुरू की थी वही से खत्म होनी चाहिए।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published