Scam alert: स्कैनर ने लूटे करोड़ो रुपया और लड़कियों से करवाते है मैसेज, विडियो बनाकर करते है फ्रॉड का एलान।
आजकल सोशल मीडिया के बढ़ते दौर में है साइबर क्राइम भी बढ़ गया है और घर बैठे केवल एक नेटवर्क के माध्यम से लोग हो जाते हैं लाखों की ठगी का शिकार, पर देखते देखते यह क्राइम लाखों से करोड़ों की ठगी पर आ गया है इस आर्टिकल में जानिए किस नई टेक्निक से हो रहा लाखों की ठगी।।?
ये है मामला।
एक ऐसा ही मामला सामने आया था छत्तीसगढ़ के रायपुर में वहा एक कंपनी है जो ये क्लेम कि आप अपना पैसा मेरी कंपनी में डालो और हम उसको डबल कर देंगे वह भी दो-तीन महीने के अंदर ही, इस तरह का क्लेम करने वाली कंपनी कभी भी लीगल नहीं होती, इस तरह के दावे पर बहुत से लोग होते हैं जैसे दोस्त रिश्तेदार विश्वास नहीं करते, इसलिए इस कंपनी ने व्हाट्सएप ग्रुप तक बना दिया ताकि लोगों को इस पर विश्वास हो सके और लोगों ने इसके ऊपर लाखों रुपए लगा भी दिए और जैसे ही अमाउंट अच्छा खासा हो गया लाखों से करोड़ों रुपए उन्होंने जमा कर लिए है और यह लोग ग्रुप से हो गए गायब, और लोगों के साथ हो गया फ्रॉड!
लड़कियो की AI वीडियो।
इस तरह लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के बाद स्कैमर की इतनी हिम्मत हुई कि इस ग्रुप से खुद लेफ्ट हो गए और दो-तीन लड़कियों से फेक वीडियो बनवा दिया हालांकि यहां वीडियो AI है इस वीडियो में लड़कियां कह रही है कि मेरा नाम रुचिका है, हमने फ्रॉड कर लिया है और हमने तुम को बेवकूफ बना दिया, लाखों की चोरी करने के बाद यह लड़कियां कह रही है कि तुम जाओ अब पुलिस में शिकायत करो।
नोट: इस तरह की कंपनी का ऑफर करने वाले कुछ भी लीगल नहीं होता और जो इस पर पैसा लगाए है उनकी कमाई भी ब्लैक मनी होती है इसलिए वो पुलिस में शिकायत करने भी नही जाते है और हो जाते है ठगी का शिकार।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published