करीना की लैक्सरी लाइफ: करीना का स्विट्जरलैंड में 33 करोड़ का आलीशान घर और 800 करोड़ के घर में रहती है, 13 करोड़ का इस्तेमाल करती है पर्स।
बॉलीवुड की करीना कपूर, बेबो के नाम से मशहूर एक्ट्रेस ने 21 सितंबर को अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था यह बर्थडे उनका OTT पर डेब्यू करने की वजह से खास रहा है और साथ ही बर्थडे के दिन करीना की फिल्म 'जाने जाना' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। जबकि करीना अपने फैशन सेंस और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए चर्चा बनी रही है उनके स्टाइल की कद्रदान आलिया भट्ट और भूमि पेडनेकर रही है।
करीना की लाइफ स्टाइल।
करीना ने पटौदी खानदान में पति सैफ अली खान से शादी की थी जिससे उनके दो बच्चों भी है तैमूर और जेह के साथ मुंबई के सदुरु शरण अपार्टमेंट में रहती हैं जहा सैफ के पास कई आलीशान घर हैं, ब्रांदा स्थित इस चार मंजिल अपार्टमेंट के हर फ्लोर पर तीन बेड रूम और आलीशान हॉल मौजूद है।
करीना और उनके पति सैफ दोनो किताबों के शौकीन हैं घर में एक हिस्सा किताबों के लिए बनाया गया है, जहां दुनिया भर से मंगाई गई कुछ चुनिंदा किताबें रखी गई है इनके इस घर में बच्चों के लिए नर्सरी, एक थिएटर स्पेस और स्विमिंग पूल भी है।
घर का रॉयल लॉक।
करीना और सैफ के घर में बेशकीमती चीजें जोकि पुरानी और क्लासिक फर्नीचर,ब्लैक एंड ह्वाइट फ्लोर और चमकदार झूमर पटौदी हाउस रॉयल लुक दिखता है।
करीना के शानदार घर।
करीना और सैफ के पास हरियाणा के गुरुग्राम में 800 करोड़ रुपए का पटौदी हाउस जिसमें करीना अक्सर पति और बच्चों के साथ इस महल में छुट्टियां बिताती हैं इस महल में 150 कमरे हैं। इसमें 7 बेडरूम, 7 ड्रेसिंग रूम, 7 बिलियर्ड रूम, एक आलिशान शाही डायनिंग रूम और ड्रॉइंग रूम है, इसके बाद बांद्रा में सदगुरु शरण अपार्टमेंट और कई आलीशान घर मौजूद है।
सैफ और करीना के पास एक घर स्विट्जरलैंड के गस्ताद में है इसकी कीमत 33 करोड़ रुपए की है दोनों छुट्टियों में अक्सर यहां समय बिताते है।
करीना के शानदार पर्स।
शनेल का ब्लैक, गोल्ड चेन फ्लिप बैग कीमत 8 लाख रुपए है।
हमेंस बिकिन के दो बैग जोकि 13 करोड़ रुपए की कीमत के है
मोनोग्राम हैंडबैग मेटिस एम्प्रिंटे होबो बैंग कीमत - 3 लाख रुपए तक की है।
शेलिन-फटम ब्लैक बैग कीमत- 2.5 लाख रुपए है।
शनेल बॉय टोट- लेदर हँडल कीमत 11 लाख रुपए की है।
करीना के कार कलेक्शंस।
करीना के पास मर्सिडीज S Class S350d हैं इसकी कीमत 2 करोड़ रुपए की है इसकी खासियत है कि यह कार अब बिक्री के लिए नहीं है इसके इंजन में 7 ऑटोमैटिक गियर हैं। इसके लावा रेंज रोवर है जोकि कीमत 1.8 करोड़ रुपए की है इसकी खासियत 8 इंजन सिलेंडर वाली यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों से चलती है। इसके बाद ऑडी Q7 कीमत 1.10 करोड़ रुपए है इसकी खासियत है कि इस गाड़ी में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम है। इसके बाद है BMW 7 सीरीज जोकि कीमत 1.7 करोड़ रुपए की है खासियत की बात करें तो इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम और असिस्टेंस की मदद से ऑटोमैटिक पार्किंग की सुविधा। फिर लेक्सस LX 470 कीमत 35 लाख रुपए की है इसमें 4700 सीसी का इंजन, 7 सेकेंड में 100 KMPH की स्पीड की खासियत मौजूद है।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published