Aadhaar Card: आधार कार्ड से हो रही धोखाधडी, फिंगर प्रिंट से चुराए जा रहें है पैसे इससे बचने के लिए अपने आधार कार्ड को करे लॉक।
आज कल फिंगर प्रिंट के जरिये हो रहें ऐसे काम की सभी हो जायेंगे हैरान, धोखाधड़ी के मामले में अब आधार कार्ड भी सेव नही रहा है। हां अब आधार कार्ड से फ्रॉड के मामले ने तेजी पकड़ी है जैसे की फिंगर प्रिंट से चुराकर उड़ाए जा रहे हैं पैसे और इससे धोखाधड़ी से बचने के लिए लॉक कर दे अपना आधार कार्ड क्योंकि आधार कार्ड की बायोमेट्रिक जानकारी चुराकर फ्रॉड की घटनाएं काफी बढ़ रही है।
बायोमेट्रिक जानकारी चुरा लेने का काम आज कल साइबर जालसाज बहुत तेजी से कर रहें है कि ग्राहक की जानकारी के बिना ही उनके बैंकों से पैसे निकाल लेते हैं जिसकी जानकारी बीते कुछ महीने में सामने आई है ऐसे धोखेबाजों से बचने के लिए
नागरिक सिर्फ ऐसा काम करे कि घर बैठे अपने बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट को आधार कार्ड से लॉक कर दे।
इस तरह से करें अपने आधार कार्ड को सुरक्षित।
फिंगर प्रिंट से हो रही धोखाधडी से आप बचना चाहते है तो आप घर बैठे ही ऐसा कर सकते है जैसे की आप अपने बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड को लॉक कर सकते है। अपने आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक दोनो ही आप घर बैठे अपने फोन से कर सकते है।
कैसे होगा लॉक।
किसी के आधार कार्ड को लॉक करना है तो इसके लिए कार्ड होल्डर्स को 16 अंकों का वर्चुअल आईडी (Virtual ID) की जरूरत होती है और इसको लॉक करने के लिए यह जरूरी है कि अगर आपके पास 16 अंकों की वर्चुअल आईडी उपलब्ध नहीं है तो इसे आप 1947 पर SMS भेजकर ले सकते हैं।
SMS के जरिए लॉक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1947 पर GETOTP SMS टाइप करके सेंड करे इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आ जायेंगा इस OTP को LOCKUID आधार नंबर लिखकर दोबारा 1947 नंबर पर भेज दे, फिर आपका आधार नंबर लॉक हो जाएगा और यदि कभी खो जाता है तो इसका किसी भी तरह से गलत इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।
इस तरह करें अनलॉक।
यदि आप अपने आधार नंबर को अनलॉक कराना चाहते हैं तो ऐसा करने के लिए जरूरी है कि सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS भेजे ऐसा करने के लिए आपको वर्चुअल आईड की जरूरत होगी।
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1947 पर GETOTP स्पेस और वर्चुअल आईडी के अंतिम 6 अंकों को लिखकर SMS करे फिर इसके OTP आने के बाद फिर से 1947 पर UNLOCKUID वर्चुअल आईडी के अंतिम 6 अंक और OTP लिखकर मैसेज करना सही रहेगा फिर आपका आधार कार्ड अनलॉक हो जायेगा।
.
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published