Image description

क्रिकेट अपडेट: श्रीलंका के दुनिथ वेल्लालागे 42 रन पर नाबाद लौटे, दूसरे छोर से हुए टीम ऑलऑउट, आखिरी विकेट लिया कुलदीप ने, टीम इंडिया के खिलाड़ीयो ने दी कुलदीप को बधाई।

एशिया कप 2023 में भारत पहुंचा फाइनल स्टेज पर और टीम ने सुपर-4 चौथे मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका को 41 रनों से हार दिलाई, श्रीलंका लगातार 13 वनडे जीती चुकी क्योंकि सबसे ज्यादा लगातार वनडे जीतने के मामले में टीम दूसरे नंबर पर रही और 21 जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर हैं।

भारतीय टीम ने जब सबसे पहले कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में टॉस जीतकर बल्लेबाजी की तो भारत टीम 49.1 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट हुए इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 41.3 ओवर में 172 रन बनाया श्रीलंका से 20 साल के ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे ने 5 विकेट हासिल कियें इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में 42 रन की नॉट आउट पारी खेली इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

एनालिसिस

प्रेमदासा स्टेडियम में जडेजा-कुलदीप ने अहम मौकों पर विकेट लिया इसमें 20 में से 16 विकेट स्पिनर्स को मिले और चार पेसर्स के हिस्से आए इसके बाद टीम इंडिया ने टॉस जीता और बैटिंग चुनी, भारतीय ओपनर्स ने 80 रनों की पार्टनरशिप कारी, मिडिल ऑर्डर पर ईशान किशन और केएल राहुल ने संघर्षपूर्ण पारियां खेलीं जबकि पिछले मुकाबले के टॉप स्कोरर ने विराट कोहली ने 3 रन ही बनाए और अक्षर पटेल ने 26 रन बनाए। 

भारतीय पारी का स्कोर।

भारत ने पूरा किया 214 रन का टारगेट, रोहित की 51 वीं फिफ्टी टीम इंडिया 213 रन में 49.1 ओवर में ऑल आउट हुई जबकि इस टीम ने वनडे इतिहास में पहली बार पूरे 10 विकेट स्पिनर्स के खिलाफ छोड़े श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे ने 5 और ऑफ स्पिनर चरिथ असालंका ने 4 विकेट पूरे किये वहीं मिस्ट्री स्पिनर महीश तीक्षणा को एक ही विकेट मिला।

भारत के विकेट का गिरना।

1. शुभमन गिल 19 रन 12वें ओवर की पहली बॉल पर दुनिथ वेल्लालागे ने बोल्ड किया।

2. विराट कोहली 3 रन 14वें ओवर की 5वीं बॉल पर दुनिथ वेल्लालागे ने दसुन शनाका के हाथों कैच कर लिया

3. रोहित शर्मा 53 रन 16वें ओवर की पहली बॉल पर दुनिथ वेल्लालागे ने बोल्ड करा।

4. केएल राहुल 39 रन करते हुऐ 30वें ओवर की आखिरी बॉल पर दुनिथ वेल्लालागे ने कॉट एंड बोल्ड किया।

5. ईशान किशन 33 रन 35वें ओवर में चरिथ असालंका ने दुनिथ वेल्लालागे के हाथों कैच लिया।

6. हार्दिक पंड्या 5 रन 36वें ओवर की आखिरी बॉल पर दुनिथ वेल्लालागे ने विकेटकीपर के साथ से कैच ले लिया।

7. रवींद्र जडेजा ने 4 रन 39वें ओवर की 5वीं बॉल पर चरिथ असालंका ने कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराया।

8. जसप्रीत बुमराह ने 43वें ओवर की पहली बॉल पर चरिथ असालंका ने बोल्ड कर दिया।

9. कुलदीप यादव ने किये 0 रन 43वें ओवर की दूसरी बॉल पर ही चरिथ असालंका ने धनंजय डी सिल्वा के हाथों कैच कर लिया।

10. अक्षर पटेल जोकि 26 रन 50वें ओवर की पहली बॉल पर महीश तीक्षणा ने सदीरा समरविक्रमा के हाथों कैच किया

बारिश के कारण 50 मिनट रोका खेल।

भारत-श्रीलंका के बीच हो रहें खेल में मैच बारिश होने के कारण खेल रोकना पड़ा भारतीय पारी में 47 ओवर हुए फिर शाम 6:25 बजे बारिश का सिलसिला रहा, खेल रोकना पड़ा। कुछ देर बाद बारिश रुकी तो मुकाबला 7:15 बजे फिर शुरू हुआ। 

रोहित शर्मा ने किया टीम में एक बदलाव कर जगह शार्दूल की जगह अक्षर को मौका मिला जबकि दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया।

Views