स्कैनर ठगी: एक मिनट्स में ई चालान के जरिए, लोगो से हो रही ठगी, मैसेज के जरिए हो रही लोगो से ठगी एक लिंक भेज कर स्कैमर्स कर रहे है ऐसा।
आजकल के स्कैनर एक नकली लिंग भेजकर ई चालान के जरिए कर रहें है फ्रॉड, आप लिंक पर क्लिक करते ही फ्रॉड के शिकार हो जाएंगे इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए बहुत जरूरी है सावधानी बरतना।
जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप एक नई वेबसाइट पर एंटर हो जाएंगे जो देखने में बिल्कुल नई जैसी लगती है लेकिन यह सिर्फ झूटी वेबसाइट है जिस पर आप चालान भरने के लिए बैंक डिटेल भरनी होती है और इस बैंक डिटेल देते ही आपके अकाउंट से देखते देखते ही सारे पैसे गायब हो जाएंगे और आप इस तरह से बन जाएंगे फ्रॉड स्कैनर का शिकार।
इन दिनों एक नया साइबर फ्रॉड सामने का हुआ खुलासा यह नया स्कैम परिवहन विभाग के ई-चालान से संबंधित है इसमें, स्कैमर फोन पर टैक्स्ट मैसेज के जरिए लोगों को परिवहन विभाग की लिंक भेज कर स्कैम को अंजाम दे रहे हैं इस तरह के फ्रॉड को लेकर पुलिस और मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन (MEITY) ने सावधानी अलर्ट रहने को कहा।
इस तरह की वेबसाइट को पहचाने।
ऐसी समस्याओं का समाधान सबसे पहले यह है कि आप नकली और असली लिंग को पहचानने के सक्षम हो और जब आप ऐसे तरह से पहचान जाएंगी, कौन सा लिंक असली है और कौन सा नकली तो आपको इस तरह के स्कैमर से बचा जा सकता है जैसे कि असली लिंग के चालान के यूआरएल में आपको gov.in देखने को मिलेगा जबकि नकली चालान में ऐसा नहीं होता है और फर्जी लिंग में केवल .in ही होगा, असली चलाने में आप, इंजन नंबर और चेसिस नंबर जैसी यह जरूरी जानकारी जरूर भरते हैं।
नोट: चलाया, फाइन के नाम पर आने वाली कोई भी लिंक को सही इंफॉर्मेशन, अबाउट इंफॉर्मेशन देते समय आप वेबसाइट को चेक जरूर करें और बचे इस तरह के फ्रॉड स्कैमर से।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published