पोर्न अलर्ट: भारत में बढ़े है रिवेंज पोर्न के मामले अब गर्लफ्रेंड की निजी फोटो लीक करना पड़ सकता है भारी, पोर्न केस में 10 हजार करोड़ का हुआ जुर्माना, जानिए क्या हैं कानून।
ऐसा हुआ विवाद।
अमेरिका में एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड की प्राइवेट फोटो को बिना इजाजत के तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, ऐसा करना उसको बेहद महंगा पड़ा जब मामला कोर्ट में आया तो कोर्ट ने उसके ऊपर भारी-भरकम जुर्माना लगाया और कहा कि ऐसा करना करना निजी सुरक्षा का उलघन है और इस तरह इस विवाद को लेकर रिवेंज पोर्न को से जुड़े मामले में फिर से एक बार चर्चा तेज हुई।
'तुम अब अपनी बाकी जिंदगी इंटरनेट से खुद को मिटाने की कोशिश में और इसमें फेल होते हुए बिताओगी... है हैप्पी हैप्पी।
ऐसा मैसेज करते हुए मार्कस जमाल ने अपनी गर्लफ्रेंड की प्राइवेट फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया। ये 2016 की कहानी है जब दोनो मिलेंगे थे और इसके बाद रिलेशनशिप में आ गये इस दौरान उसकी गर्लफ्रेंड ने अपनी निजी फोटोज उससे शेयर करी जोकि चार साल बाद उनका ब्रेकअप हो गया बाद इसके उसने अपने एक्स से बदला लेने के लिए उसकी प्राइवेट फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी।
मुकदमा हुआ दर्ज।
इस विवाद में आरोपी पर इंडियन पैनल कोड आईपीसी की धारा 354 ए, बी, सी, डी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था इसके अंदर प्राइवेसी भंग करने, सेक्सुअल हैरेसमेंट, एक्सटर्शन जैसे विवाद शामिल है जबकि आईपीसी के अंदर पोर्न शब्द का इस्तिमल नही किया गया है पर फिर भी इसको उपरोक्त धाराओं में सम्मिलित किया गया है।
इस तरह से मेंटल टॉर्चर झेल रही लड़की ने 2020 में ही कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया था इसके ऊपर अब फैसला आया, इस तरह के मामले नए नही है इससे पहले भी इंडोनेशिया में अल्वी हुसैन मुल्ला इस तरह के विवाद में दोषी पाए गए थे जिसपर सोशल मीडिया पर एक कम्पेन चलाया गया था और कोर्ट ने भी अल्वी मुल्ला को दोषी ठहरा कर 6 साल की सजा सुनाकर उनके इंटरनेट चलाने पर बैन कर दिया था।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published