Image description

एशिया कप: एशिया टूनामेंट तीन स्टेज में खेलने की योजना बनाई गई है, इसमें कितने खेले जायेंगे मैच क्या है क्या कहना है एक्सपर्ट का।

एशिया कप जीतने वाली टीम को दी जाने वाली ट्रॉफी।

16वां एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का एडिशन हुआ शुरू, यह दोपहर 3:00 बजे पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में पहला मैच खेला गया है 6 टीमों का टूर्नामेंट 19 दिन तक जिसमें कुल 13 मैच खेले होगे और 17 सितंबर को कोलंबो में टूर्नामेंट का फाइनल खेला जायेंगे।

एशिया कप कब से हो रहा है।

1984 में एशिया कप पहले बार जोकि 39 साल पहले खेला गया  है बार संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हुआ था इसमें पाकिस्तान, श्रीलंका और भारत ने हिस्सा लिया, टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में था सबसे ज्यादा मैच टीम इंडिया ने जीत कर चैंपियन बना।

इतने साल में होता है एशिया कप।

एशिया कप हर 2 साल में एक बार खेला जाता है कभी कभी इसको आयोजित करने में देरी भी होती है कुल 15 बार यह खेला जाता है 2 बार टी-20 फॉर्मेट होता है साल 1991 से 2007 के बीच एशिया कप राजनीतिक कारणों के चलते केवल 4 बार ही खेला गया था।

सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाला देश।

भारत ने लगभग 7 बार एशिया कप जीता इसमें इंडिया टीम 6 बार वनडे और एक बार टी-20 फॉर्मेट में विजेता हुईं फिर श्रीलंका 6 बार और पाकिस्तान 2 बार चैम्पियन हो गई इस के साथ बांग्लादेश की टीम फाइनल में 2 बार आई पर बांग्लादेश ने एक भी खिताब नही जीता इसके अतिरिक्त कोई टीम अब तक एशिया कप फाइनल में नहीं पहुंची।

मैच कहां होंगे और क्या होगी टाइमिंग।

एशिया कप के सभी मैच पाकिस्तान और श्रीलंका में होंगे पाकिस्तान में 4 मैच होगे इनमें एक मैच मुल्तान और तीन लाहौर में खेले जायेंगे जबकि श्रीलंका में 9 मैच होने हैं 3 मैच कैंडी और फाइनल समेत 6 मैच कोलंबो में होंगे सभी मैच इंडियन टाइमिंग के अनुसार दोपहर 3:00 बजे शुरू रहें है।

1 Views