रामास्वामी का भारतीय मीडिया को पहला इंटरव्यू: बोले मैं हिंदू हूं, लेकिन भारत की सभी धार्मिक आजादी की रक्षा करने में सक्षम, अमेरिका में ट्रिम के बाद रिपब्लिकन की दूसरी पसंद।
अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव होने की पूरी तैयारी तेजी पर है रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रहें जिनको भारतवंशी विवेक गणपति रामास्वामी टक्कर दे रहें है और दूसरे नंबर पर उम्मीदवारी की दौड़ में रामास्वामी जोकि पहले हिंदू उम्मीदवार हैं।
चुनाव प्रचार अभियान में हिंदू धर्म को मेहवता।
रामास्वामी हिंदू धर्म को मानते हैं मानता हूं जोकि उनको विरासत में मिला है क्योंकि यहूदी धर्मो की तरह हिंदू धर्म त्याग, कर्म और विधि का विधान इस तरह की शिक्षाएं सभी धर्मओ में मिलती है इसको लेकर रामास्वामी का कहना है कि एक हिंदू हूं इसके नाते मैं अन्य नेताओं के मुकाबले दूसरों की धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकारों की बेहतर ढंग से रक्षा कर सकता हूं। इनके उद्देश्य अनुसार अमेरिकी समाज में परिवार, आस्था और देशभक्ति के मूल्यों को सहज करना रहा है अमेरिकी समाज इन मूल्यों को खोता जा रहा है।
नरेंद्र मोदी को लेकर इनकी राय।
रामास्वामी ने नरेंद्र मोदी के बारे में अपनी राय देते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री एक बेहतरीन वक्ती हैं उन्होंने फ्री मार्केट इकोनॉमी को अपनाया जिसकी वजह से भारत में गरीबी को हटाया जा सकता है। अमेरिका मोदी के इसी रास्ते को अपनाकर इसी रास्ते पर समृद्धि पा सका है अमेरिका के लिए ये सीख हो सकती है कि किस तरह से एक नेता अपनी राष्ट्रीय पहचान को सर्वोपर रखता है पर अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ऐसा करने में विफल रहे हैं।
अमेरिका चुनाओ के बारे में।
अमेरिका के लोकतंत्र की दुनिया भर में चर्चा होती है यहां होने वाले चुनाव पर सभी देशों की नजर रहती है। हम आपको अमेरिकी चुनाव के बारे में बता रहे हैं अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हर लीप ईयर में किया जाता है अमेरिकी में राष्ट्रपति का चुनो सीधे जनता द्वारा नहीं किया जाता है वोटर पहले इलेक्टोरल कॉलेज के लिए मतदान करते है भारत की तरह अमेरिकी संसद में भी दो सदन होते हैं इनमें सीनेट यानी अपटहाउस और हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव निचला सदन है जोकि अमेरिका में भारत के जैसा ही मल्टी पार्टी सिस्टम मौजूद है, लेकिन दो पार्टियां डेमोक्रेटिक पार्टी और रिपब्लिकन पार्टी ज्यादा प्रभावी रहती है और चुनाव करने से पहले उम्मीदवारों के बिच टीवी पर बहस होती है इसके जरिए पार्टियों के दोनो उम्मीदवार अपनी बात को लाइव टीवी डिबेट में रखते हैं।
अमेरिका में चुनाव के बड़े मुद्दे।
अमेरिका में चुनाव करने के ऐसा उद्देश है कि जैसे गर्भपात, महंगाई, नेशनल सिक्योरिटी, क्राइम - गन वायलेंस और अर्थव्यवस्थाशामिल है।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published