Image description

Scam alert: AI टूल्स की वजह से हो रही ठगी, बढ़ते जा रहे हैं मामले, क्या है इसका कारण और किस तरह से लोग हो गए इसका शिकार जानिए।

कोई भी आपके जान पहचान वाले का कभी फोन आए और तुरंत व इमरजेंसी की बात कहकर कि,मैं इस समय परेशान हू।आपसे पैसे मांगे और कहा कि मैं आपका रिलेटिव कहां, नाम पढ़कर नंबर देखकर या फिर अपने रिलेटिव की आवाज सुनकर आप तुरंत उसको पैसा देने में लग जाते हैं। यह कभी आपने सोचा है कि यह ऐसा हो सकता है कि वह आप को बेवकूफ बना रहा है और आप हो जाएं एकदम सतर्क!

क्या है इस तरह के मामले।

स्कैनर सबसे पहले किसी भी बंदे को फोन करते हैं और वह कोई भी बहाना करके उसकी आई टूल की मदद से इस ठगी को अंजाम देते हैं।

इससे बचने के उपाय!

1. सबसे पहले यह करें कि कोई भी कॉल आए नंबर से तो उसे तुरंत रिसीव न करते और करते है तो पैसे मांगने पर तुरंत ही पैसे उसको ट्रांसफर ना करें।

2. दूसरा चीजों यह की कॉल रिसीव कर लेती है तो कॉल रखने के बाद तुरंत अपने उस रिलेटेड को कॉल करें, जिसका नंबर आपके मोबाइल में से सेव है और उससे इस तरह पूरी इंफॉर्मेशन लेले।

3. कॉल पर अपनी पूरी इंफॉर्मेशन किसी के साथ शेयर ना करें और अगर बार-बार आपको ऐसा कोई कॉल आ रहा है तो 1930 साइबर सुरक्षा की हेल्पलाइन पर कॉल कर पूरा मामला देखे।

Views