Air India Logo: टाटा ने रीब्रांडिंग का किया एलान, टाटा ग्रुप एयर इंडिया ने नया लोगो जारी किया।
Air India New Logo :10 अगस्त गुरुवार को एयर इंडिया ने किया अपने नए लोगो का अनावरण इस तरह के एक इवेंट में एयरलाइन ने अपनी रीब्रांडिंग का एलान करते हुए इस मौके पर टाटा संस के चेयरमैन ने एन चंद्रशेखरन बताते लगे कि एयर इंडिया का नया लोगो असीमित संभावनाओं का प्रतीक है। इस पर देखते हुए एयरलाइन के बयान दिया कि एयर इंडिया का नया लोगो का नाम 'द विस्ता' है जोकि असीमित संभावनाओं और प्रगति का प्रतीक है और यह लोगो एयरलाइन के साहसी और आत्मविश्वास से भरे नजरिये के बारे में बताता है, एयर इंडिया के नये लोगो में ट्रेडिशनल लाल और सफेद रंग के साथ अब विस्तारा का पर्पल रंग भी जुडे गया हैं।
अधिग्रहण हो चुका था।
टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया का अधिग्रहण पिछले साल जनवरी में किया था इसके बाद से ही एयरलाइंस को नये रंग-रुप देने के लिए कई सारे बदलाव किए गए है एयर इंडिया के CEO कैंपबेल विल्सन का कहना है कि कंपनी ने अपने विमानों को दुरुस्त करने पर तकरीबन 40 करोड़ डॉलर खर्च किए और पहला एयरबस जल्दी ही ए-350 विमान लाया गया इसके साथ ही, सभी पुराने 777 और 787 ड्रीमलाइनर प्लेन को भी अगले साल तक फिट किया जाने को है।
'महाराजा' का न बदलना।
एयर इंडिया के CEO कैंपबेल विल्सन ने इस मौके पर बताया कि 'महाराजा' आइकॉन दशकों से एयर इंडिया का शुभंकर रहा है और इसको बदलने का कोई मतलब नहीं है इसलिए उन्होंने इसको आगे भी एयरलाइन की यात्रा का हिस्सा बने रहने की बात कही है।
नोट, एयर इंडिया से महाराजा का रिश्ता करीब 77 साल पुराना रहा है और इसको उमेश राव ने डिजाइन किया था और सबसे पहले 1946 में पेश किया गया था उसके बाद से ये लगातार एयरलाइन की इमेज के साथ जुड़ा रहेगा।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published