FD Interest Rates: बैंक ऑफ इंडिया ने बढ़ाए इंटरेस्ट रेट, 7.25% तक रिटर्न का होगा फायदा, एफडी से दमदार कमाई का मौका।
Bank of India FD Rates: बैंक ऑफ इंडिया के फिक्स डिपोजिट रेट मे बैंक ने किया बड़ा बदलाव अब दो करोड़ रुपये से कम फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में की गई वृद्धि और इसके साथ 400 दिनों की स्पेशल एफडी स्कीम बनाई गई है इस एफडी का इंटरेस्ट रेट बैंक की ओर से 7.25 फीसदी कर दिया गया हैं बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, इस तरह का लाभ नई तरह का इंटरेस्ट रेट 28 जुलाई से लागू किया जा चुका हैं 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए बैंक ऐसा ऑफर कर रहा है।
बैंक ऑफ इंडिया की एफडी की ब्याज दरें का सिस्टम।
7 दिनों से लेकर 45 दिनों तक की एफडी 3.00% और 46 दिनों से लेकर 179 दिनों तक एफडी 4.50 प्रतिशत के लाभ में उपलब्ध इसके बाद 180 दिनों से लेकर 269 दिनों तक एफडी- 5.00 प्रतिशत करी गई।
270 दिनों से लेकर एक साल से कम की एफडी 5.50 प्रतिशत, एक साल की एफडी का 6.00 प्रतिशत और एक साल 1 दिन से लेकर 399 दिनों की एफडी 6.00 प्रतिशत, 400 दिनों की एफडी 7.25 प्रतिशत का रहा।
401 दिनों से लेकर दो साल से कम की एफडी 6.00 प्रतिशत, दो साल से लेकर 3 साल से कम एफडी के लिए 6.75 प्रतिशत, 3 साल से लेकर 5 साल से कम एफडी का 6.50 प्रतिशत और 5 साल से लेकर 10 साल की एफडी - 6.00 प्रतिशत का लाभ रखा गया है।
सीनियर सिटीजन के लिए इंटरेस्ट रेट।
बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर यह जानकारी उपलब्ध है कि वरिष्ठ नागरिकों को 3 साल की एफडी करवाने पर 0.50% के अलावा 0.25% का लाभ होगा, 80 यह उससे अधिक के सिटीजन को 0.50% के लाभ के अलावा 0.40% का इंटरेस्ट लाभ उपलब्ध किया गया है।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published