Image description

MP में नई योजना: बेटियों के जन्म से लेकर उनके वृद्धा तक हर कदम पर सरकारी योजनाएं का लाभ, मध्य प्रदेश में 52 सीटों पर महिलाओं का दबदबा महिलाओं के हर जीवन स्तर पर उनके लिए लाभार्थी योजनाएं।

एमपी फ्री स्कूटी योजना 2023।

एमपी में सभी वर्गों के लिए बोर्ड कक्षा 12वीं में 75% से अधिक अंक लाने पर फ्री स्कूटी की योजना शुरू करी गए है। मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए इसके साथ पढ़ाई एमपी बोर्ड से की हो। बोर्ड परीक्षा फर्स्ट डिवीजन से पास होना चाहिए और एमपी बोर्ड रिजल्ट की मैरिट लिस्ट नाम होना चाहिए व स्कूल टॉपर होना जरूरी हैं।

'परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रुपए या उससे कम होनी चाहिए।' दस्तावेज में आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, 12वीं कक्षा की मार्कशीट, आय प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट डिटेल व पासपोर्ट साइज फोटो होना अनिवार्य हैं।

हायर एजुकेशन की योजना।

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के स्नातक 300 रुपए (एमपी बोर्ड की परीक्षा में 60% अंक )

पोस्ट ग्रेजुएशन - 500 रुपए (स्नातक में 55% अंक )

एमफिल - 500 रुपए (पोस्ट ग्रेज्युएशन में 55% अंक ।)

पीएचडी - 600 रुपए (पोस्ट ग्रेज्युएशन में 55% अंक ।)

स्पोर्ट्स - 300 रुपए (प्रदेश की टीम के सदस्य हों या प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में पहले तीन स्थानों में से किसी पर रहे हों इन योजनाओं के लिए कोटा निर्धारित किया गया है 

शासकीय / अनुदान प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत हो और पारिवारिक वार्षिक आय राशि 54,000 रुपए से अधिक न हो। 

विदेश में पढ़ाई के लिए योजना।

जो कन्याए सात समंदर पार पढ़ाई कर रही है विदेश में पढ़ाई कर रही स्कॉलरशिप सभी वर्गों के लिए योजना बनाई गई हैं, प्रतिभाशाली छात्रा को 40 हजार अमेरिकी डॉलर का लाभ।

इसके लिए जरूरी है कि मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो। राज्य के किसी विश्वविद्यालय की डिग्री 75% अंक की रही हो वार्षिक पारिवारिक आय 5 लाख से अधिक नहीं हो पर ये राशि विदेश के किसी संस्थान में एडमिशन लेने के बाद मिलती है।

निकाह या विवाह योजना

मुख्यमंत्री विवाह के लिए हाथ पीले करने का टाइम याही निकाह योजना के तहत सभी वर्गों के लिए शादी होने पर 55,000 रुपए रखे गए इसके लिए जरूरी है कि कन्या या कन्या के अभिभावक मध्यप्रदेश के मूल निवासी हो।

बेटी के लिए 18 वर्ष तथा पुरुष के लिए 21वर्ष की आयु पूर्ण हो गई हों है परित्यक्ता महिला जिनका कानूनी रुप से तलाक हो गया हो आय का कोई साधन न हो यह आवश्यक होगा कि हितग्राही अपना विवाह निर्धारित तिथियों पर आयोजित होने वाले सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर ही सम्पन्न कराए।

बुढ़ापे में वृद्धा पेंशन योजना।

वृद्धा पेंशन योजना का लाभ सभी वर्गों के लिए रखा गया है 60 साल से ऊपर की महिला को प्रतिमाह एक हजार रुपए वृद्धावस्था पेंशन योजना लागू है। उसमें हर 600 रुपए प्रतिमाह महिला को मिलते हैं लेकिन मुख्यमंत्री इसे बढ़ाकर अब 1 हजार रुपए कर दिया है।

पात्रता के लिए जरूरी है कि मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना जरूरी है किसी सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए। जिनके पास तीन पहिया या चार पहिया वाले वाहन है वह इसके लिए पात्र नहीं होगे।

दस्तावेज की बात करें तो बीपीएल राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक खाता संख्या, मोबाइल नंबर व 2 पासपोर्ट साइज फोटो जरूरी हैं।

इन बेटियों को खास राहत।

एससी वालो को पीएचडी के लिए 1.92 लाख रुपए हर साल पीएचडी कर वाएंगे 16000/- प्रतिमाह कुल राशि रुपए में है पर पेरेंट्स की सालाना आय 1,92,000/- प्रतिवर्ष आय 3 लाख से अधिक नहीं हो, कॉलेज में पढ़ाई के दौरान बुक - स्टेशनरी 2000 रुपए का लाभ।

आवास भत्ता के लिए महानगरों के लिए 10,000 रुपए जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 6 लाख प्रतिवर्ष रही हो।

सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए 1,25,000 रुपए मिलने का लाभ है पर जिनकी परिवार की कुल वार्षिक आय 5 लाख से अधिक ना हो इसके साथ इंटरव्यू की तैयारी व कोचिंग के लिए - 12,500 रुपए का मिलेंगे।

सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना- यूपीएससी के लिए 1,00,000 रुपए (पारंभिक 40 हजार व मुख्य परीक्षा 60 हजार) पर उस अभिभावकों की वार्षिक आय रुपए 5 लाख से अधिक न हो।

एसटी के लिए कॉलेज में किताबों- स्टेशनरी के लिए 2000 रुपए

पीएचडी - 16000/- प्रतिमाह कुल राशि रुपए 1,92,000/- प्रतिवर्ष लेकिन जिसमें अभिभावक की सालाना आय 3 लाख से अधिक नहीं हो।

कॉलेज में पढ़ाई के दौरान पुस्तक स्टेशनरी - 2000 रुपए में उपलब्ध हो रही हो।

विज्ञान एवं सामयिक विषयों में एडमिशन पर प्रोत्साहन- कॉलेज में जाने पर 3,000 रुपए का लाभ।

ओबीसी, एमफिल के लिए 18700 रूपए हर महीने। 

इस स्कीम में पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति - ग्रेज्युएट, पोस्ट ग्रेज्युएट व एमफिल व पीएचडी 18,700 रूपए जोकि अभिभावकों की कुल वार्षिक आय 3,00,000 रुपए से अधिक न हो।

छात्र गृह योजना 30,000 रुपए,आहार अनुदान योजना 1000 रूपए, का लाभ रखा गया है।

1 Views