Image description

सालों साथ रह रहे कपल्स का क्यों होता है तलाक, क्या इसकी वजह सिर्फ पैसा है क्यों होते हैं रिश्ते खराब, जानिए अपने रिश्ते को बचाने के उपाय।

भारत जैसे देश में विवाह, प्यार, नफरत, इस तरह की चीजों को सामाजिक स्तर पर ही सुलझा लिया जाता है फिर भी यह बढ़ते हुए तलाक के आंकड़े यह बता रहे हैं कि यह मामले काफी बढ़ गए हैं 2023 के एक सर्वे के हिसाब से यह सबसे ज्यादा तलाक पुतगाल में हो रहें है हालांकि भारत इसमें काफी पीछे है, लेकिन इसके कुछ राज्यों में तलाक के मामले काफी हद तक बड़ गए है।

सबसे ज्यादा तलाक इन 5 राज्यों में होता हैं

उत्तर प्रदेश 1,01,753,

गुजरात 1,92,392,

महाराष्ट्र 2,09,782,

पश्चिम बंगाल 1,62,485,

आंध्र प्रदेश 86,280!

इकोनॉमिक रिसर्च फाउंडेशन की रिपोर्ट। तलाक को लेकर इकोनॉमिक सर्वे किया गया है जिसमें करीबन 405 महिलाओं से बातचीत करी गई है, जिसमें 86% मामलों में तलाक के बाद बच्चे मां के साथ रहते है क्योंकि ऐसे में 1.7% महिलाएं 35 हजार से ज्यादा कमाती थीं। 42% के पास कोई नौकरी नहीं थीं इसलिए उन्होंने गुजारा भत्ता देने की मांग कीं। ज्यादातर मामलों में ऐसा हुआ की एलिमनी या तो नाममात्र को मिली, या फिर मिली ही नहीं है

शादियों के टूटने का कारण!

इन शादियों के टूटने का कारण रहन हैं कि इकोनॉमिक, पति के पास ज्यादा पैसे नहीं होना ।

पत्नी से हर वक्त दहेज की डिमांड करना।

इमोशनल, एक-दूसरे के लिए प्यार न होना।

एक-दूसरे का सम्मान न करना।

एक-दूसरे को कम वक्त देना।

कम बात और इग्नोर करना।

नही चाहते है तलाक, रिश्ते बचाने के 10 उपाय।

1.अपने पार्टनर को एक दोस्त के नजरिए से देखें।

2.एक-दूसरे की पसंद-नापसंद का ख्याल रखें।

3.सभी जिम्मेदारियों को अच्छे से पूरा करें।

4.काम के साथ-साथ निजी जिंदगी, में पार्टनर को भी समय दें।

5.किसी भी झगड़े को इतना न बढ़ाएं कि मारपीट तक पहुंच जाएं।

6.एक-दूसरे के लिए खुद में थोड़ा बदलाव लाएं।

7.बढ़ते वजन और ढलती उम्र की वजह से खुद का रिश्ता न तोड़े।

8.सप्ताह में एक दिन अपने पार्टनर के साथ घूमने जरूर जाएं।

एक-दूसरे को सम्मान देकर बात करें।

9.कोशिश करें ऑफिस पार्टी में पार्टनर के साथ जाएं।

10.अपने पार्टनर को दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलवाएं।

15 Views