Image description

एसडीएम ज्योति शर्मा का वीडियो हुआ वायरल, इस वीडियो से ज्योति को कंट्रोल कर रहे लोग आलोक पति ने बताया कि गाजियाबाद जिले के कमांडर से हुई थी दोस्ती!

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एसडीएम के पद पर बनी हुई ज्योति मौर्य लगातार सुर्खियों में बनी हुई है हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसको लेकर लोग काफी आलोचनाएं और विवाद कर रहे हैं दवा ये है कि ये वीडियो ज्योति और उनके पति के बेच बातचीत का है इसमें ज्योति अपने पति पर काफी क्रोधित होती नजर आ रही है,ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्य ने आरोप लगाया कि उनकी दोस्ती गाजियाबाद के कमांडर से 2020 में हुई थी दोनो का अफेयर चल रहा है और जब उनके पति को उनके पर शक हुआ, ज्योति मौर्य और कमांडर की चैट पढ़ तो विवाद बड़ गया और ज्योति अपने पति को डरा धमका रही है कि वो अपने पति की हत्या करके कमांड से शादी करेंगी।

वीडियो में क्या है। 

इस वीडियो में एक महिला जो कि फोन पर बात कर रही थी। इसी बीच उसके पति ने उसकी रिकॉर्डिंग बना ली। वीडियो रिकॉर्डिंग करने के बाद यह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई, पति-पत्नी के बीच में हो रही लड़ाई में एक दूसरे के मां-बाप को भी कहते दिखे और महिलाएं साफ-साफ कह रही है कि मेरे मां-बाप तुम्हारे मां बाप जैसे नहीं है जो झाड़ू लगा लगा कर आगे ना बड़े हो।

वीडियो पर हो रहा दावा।

ये वीडियो वायरल होते ही दवा किया जाता है कि यह ज्योति मौर्य और उनके पति अशोक मौर्य की है और ज्योति मौर्या भी वीडियो रिकॉर्डिंग करती नजर आ रही है जोकि यह कह रही थी कि तुम्हारा बाप ठेले वाला है और हमलोग जमींदार है, जब वह तुम गंदा बोलोगे तो गंदा सुनोगे भी।

सोशल मीडिया पर हो रहा विवाद!

जब से यह विवाद सामने आया है, सोशल मीडिया पर इसी को लेकर काफी चर्चा हो रही है एक ट्विटर ने लिखा कि ज्योति मौर्य और उनके पति के बीच में जो भी विवाद हुआ हो वो उनका व्यक्तिगत मामला है पर ज्योति मौर्य ने जो भी किया वह आगे चलकर समाज के लिए एक बुरा संदेश बना है, बहुओं को पढ़ाने में लोग विश्वास नहीं रखेंगे और कहा तो ये भी जा रहा एल है कि बेटी पढ़ाओ बीवी नहीं।

Views