Image description

चाइल्ड पोर्नोग्राफी: मासूमों से रेप कर इंस्टाग्राम पर उनकी अश्लील फोटो, वीडियोस को अपलोड करते और उनसे मुलाकात करने की कीमत बताते, मासूमों की बिना कपड़े फोटो ली गई।

सोशल मीडिया के जरिए जैसे इंस्टाग्राम फेसबुक पर चल रहा है चाइल्ड पोर्नोग्राफी जो आजकल बढ़ता जा रहा है, इससे जुड़े मामले में लगातार वृद्धि हुई है, मोनाली गुहा, साइबर फोरेंसिक एंड लॉ एक्सपर्ट का कहना है कि चूंकि टीनएजर्स में इंस्टाग्राम ज्यादा पॉपुलर है तो उसके खतरे भी बहुत हैं पर सीधे तौर से साधारण तकनीकी फीचर्स जो आम यूजर्स को सुविधा मुहैया करने के लिए होते हैं, उन्हीं के माध्यम से पीडोफिलिक कंटेंट भी इंस्टाग्राम पर अपने पैर पसारता है।

बच्चों के आपत्तिजनक फोटो-वीडियो इंटरनेट पर अपलोड।

बच्चों के आपत्तिजनक फोटो-वीडियो से इंटरनेट भरा हुआ है क्योंकि साल 2019 में 4.5 करोड़ बच्चों के सेक्सुअल अब्यूज की ऑनलाइन फोटो और वीडियो सामने आई थी। 20 साल पहले ऑनलाइन इमेज एक समस्या थी,10 साल पहले महामारी बन गई थी। 3 हजार चाइल्ड सेक्शुअल अब्यूज की फोटो के बारे में 1998 में रिपोर्ट किया गया कि 1 लाख से ज्यादा हो गई शिकायतों की 10 साल में संख्या 10 लाख से ज्यादा यह संख्या 2014 में थी जो अब करीब 2 करोड़ हो गई है।

वेब पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के फोटो-वीडियो।

42% फोटो-वीडियो 12 साल से कम उम्र के बच्चों के हैं दूसरी ओर 39% फोटो-वीडियो 6 साल से कम उम्र के बच्चों के हैं और 19% फोटो-वीडियो 3 साल से कम उम्र के बच्चों के हैं।

बच्चों के नाम से चल रहे पोर्न अकाउंट।

इंस्टाग्राम पर कैटेगरी से जुड़े कीवर्ड और हैशटैग सर्च करने पर दिखता है चाइल्ड पोर्न यूजर्स को ऐसे अकाउंट्स की तरफ ले जाता है, जो नाबालिगों से जुड़े सेक्सुअल कंटेंट बेचते हैं इसमें दावा किया गया है कि कई प्रोफाइल खुद बच्चे ही चला रहे हैं। फर्जी नाम का इस्तेमाल करते हैं और बच्चों के सेक्शुअल कंटेंट वाले वीडियो देखने के ऑफर दिए जाते है।

पोर्नोग्राफी के दलदल में न फंसे उपाय।

1.ऐसे क्राइम से बचने के लिए पैरेंट्स को चाहिए कि वह बच्चों की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया या किसी ग्रुप में शेयर करने से बचें।

2.खाना खिलाने या किसी और बात पर बच्चों को मोबाइल न पकड़ाएं, लत न लगाएं और बच्चों के दोस्तों पर भी नजर रखें कि कोई ऐसा खराब कंटेंट न दिखाए।

3.'पेरेंट कंट्रोल' की मदद से बच्चा क्या देखे, क्या न देखे, यह तय किया जा सकता है।

Views