Image description

विवाह के लिए सिकल सेल्स एनिमेनिया के कार्ड हुए अनिवार्य, कुंडली से भी ज्यादा महत्वपूर्ण रखेगी यह बात!

Sickle Cell Anaemia : सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल में होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल हुए देशभर में सात करोड़ लोगों का होगा परीक्षण करके इस दिन सिकल सेल एनीमिया राष्ट्रीय उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत की गई और मध्य प्रदेश के धार जिले 18 हजार से अधिक लोगों को यह कार्ड वितरित किया गया । मध्य प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी बहुल धार, झाबुआ व आलीराजपुर जिले में सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित लोगों को जेनेटिक काउंसलिंग कार्ड यानी अनुवांशिक परामर्श कार्ड उपलब्ध कराने को लेकर सरकार का फैसला हुआ

क्या है ये सिकल एनीमिया।

गौरतलब है कि सिकल सेल एनीमिया एक अनुवांशिक बीमारी को कहा जाता है इस बीमारी से जो पीड़ित व्यक्ति होता है उसमें रक्ताल्पता रहती है ये कारण है कि वह वक्त कई अन्य बीमारियों की चपेट में भी आ जाता है आदिवासी अंचल में लोगों की मौत होने का कारण सिकल सेल एनीमिया का होना है।

इस कार्ड की आवश्कता इस लिहाज से भी है कि इससे पीड़ित व्यक्ति विवाह के लिए जेनेटिक काउंसलिंग कार्ड के माध्यम से अपनी बीमारी की स्थिति स्पष्ट बताई जा सकेगी, दवा है कि आने वाले समय यह कार्ड बहुत ही सार्थक साबित होंगे क्योंकि इससे आदिवासी अंचल के लोगों में जो अनुवांशिक बीमारी आगे बढ़ती जा रही है उसको आगे बढ़ने से रुका जा सकता है, और जो वक्त अभी तक इससे प्रभावित नहीं, सुरक्षित है उनकी जांच हो चुकी है उनको भी यह कार्ड उपलब्ध रहेगा हैं इसका फायदा यह है कि  इस कार्ड को अपनी कुंडली की तरफ उपयोग कर सकते है और इसका उपयोग किया जाएंगे इससे वे शादी के पूर्व बता सकेंगे कि उन्हें सिकल सेल एनीमिया बीमारी से प्रभावित नहीं है।

कार्ड से होने वाले फायदे।

यह एक तरह से अनुवांशिक बीमारी है और जो बीमारी से पीड़ित है उसे शादी करने से पहले इस कार्ड के माध्यम से अपने संभावित जीवन साथी को अपना कार्ड दिखाए जिससे कि विवाह करना है या नहीं यह स्पष्ट हो जाए।

देखा जाएं तो आज के समय में सिकल सेल एनीमिया से 50% लोग प्रभावित है और इसके लिए ये माना गया कि ऐसे लोगों को शादी तब करना चाहिए जबकि सामने वाले पार्टनर को इस तरह की बीमारी नहीं हो।

आमतौर पर देखा गया है कि शादी के लिए जन्म कुंडली मिलाई जाती है लेकिन आदिवासी अंचल के लोग अब कुंडली मिलान के साथ-साथ ये कार्ड के माध्यम से अपने बारे में जानकारी देंगे तब विवाह संबंध के समय यह कार्ड एक कुंडली की तरह कार्य करेगी। 

5 Views