
मोबाइल इनोवेशन: मोबाइल में लगे लेंस आपकी कोशिकाओं की जांच करके आपकी स्किन के बारे में बताएंगे, जानिए कैसे काम करेंगे ये मोबाइल फंक्शन।
एक ऐसा स्मार्टफोन है जिससे की मदद से आप जान सकते हैं कि किसी व्यक्ति को कैंसर है या नहीं, दरअसल हाल ही में एक ऐसा स्मार्टफोन कैमरा लॉन्च किया गया है जो स्क्रीन पर किसी जांच के लिए, उसके शरीर में किस तरह के बॉयलॉजिकल सेल्स के जरिए टेस्ट से पता लगाया जा सकता है।
नैनोटेक्नोलाजी तकनीकी।
नैनोटेक्नोलाजी या नैनोटेक तकनीक के ज़रिये किसी किसी पदार्थ को सुपरमॉलीक्यूलर स्तर पर परिवर्तित या मैनिपुलेट किया जा सकता हैं और इसके साथ पदार्थ की प्रॉपर्टी पूरी तरह बदल जाती है ये इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर क्लोदिंग, स्पोर्ट्स इक्विपमेंट्स, ब्यूटी प्रोडक्ट्स और मेडिकल साइंस तक सभी कुछ बदल रहा है।
स्किन कैंसर सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों के कारण होता है इसकी वजह से स्किन में काले तिल की तरह दाग देखने लग जाते हैं धीरे-धीरे इसका आकार बढ़ने लगता है।
किस तरह काम करेंगे ये।
किसी भी तरह की बीमारी का पता लगाने के लिए ऑप्टिकल माइक्रोस्कोप के जरिए बायोलॉजिकल सेल्स की जांच सबसे ज्यादा जरूरी होती है फोन के ये सेल्स में होने वाले बदलाव अक्सर बीमारियों का संकेत दे सकते है तभी ये फेज इमेजिंग के जरिए बायोलॉजिकल सेल्स की जांच की जा सकती है इन सेल्स के कुछ हिस्से ट्रांसपेरेंट या लगभग अदृश्य होते हैं जोकि देखी नही देते है इन्हें देखने के लिए फे इमेजिंग प्रोसेस का इस्तेमाल किया जाता है।
कोशिका के पारदर्शी हिस्से से जुड़ी जानकारी लेने के लिए फेज इमेजिंग के जरिए किसी सेल से गुजरने वाली लाइट को एनालाइज किया जाता है जिसके जरिए ये आसानी से देखा जा सकता है अब तक इस प्रोसेस के लिए भारी और महंगे इक्विपमेंट्स इस्तेमाल हो रही थे अब इसी प्रोसेस को नैनोटेक्नोलॉजी के माध्यम से बदला गया है इसके लिए एक काफी पतला सा नैनोमीटर बनाया गया है यह लेंस की तरह दिखता है जोकि आसानी से फोन के कैमरे में लगाया जा सके।
जब ये नैनोटेक्नोलॉजी फोन के कैमरे में लगेंगे इससे खींची गई तस्वीरों की बारीकियां, कोशिका के पारदर्शी हिस्से से जुड़ी जानकारी मिलेंगी इससे स्किन कैंसर के बारे में पता चल जा सकेगा।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published