Image description

बारिश का मौसम: बरसात में हो सकती है है स्किन की तमाम समस्याएं, जाने उसके उपाय क्या है यह बीमारियां।

कहीं किसी समय ज्यादा बारिश हो रही है वाली दूसरी ओर किसी समय कम बारिश हो रही है और इसके होते ही धूप निकल आती है। धूम निकलने की वजह से मौसम में नमी पैदा होती है जिसकी वजह से स्किन प्रॉब्लम होना शुरू हो जाती है।

यह है वजह!

जब भी बारिश होती है, बारिश का पानी आपकी स्किन पर पडता है बारिश होने के बाद उमस बढ़ती है जोकि स्किन में खुजली पैदा करती है और उसमें तमाम तरीके के बैक्टीरिया, एचिंग, फंगस इंफेक्शन होने लगता है।

बारिश में ये 5 स्किन एलर्जी होने वाली समस्या। 

बारिश में होने वाली ऐसी स्किन प्रॉब्लम है जिससे बदन में खुजली और अन्य तरह की बीमारियां पैदा हो सकती है इन बीमारियों को जाने और इनसे रहे अलर्ट!

1.एक्जिमा_ स्किन पर जगह-जगह पर सूजन, खुजली, और दरारें और खुरदरापन होता है एक्जिमा के कुछ प्रकार में फफोले भी होते हैं।

2.टिंगवॉर्म_ इसे ही दाद और टिनिया कहते हैं इसमें इन्फेक्शन फैलता है और शुरुआत में स्किन पर लाल धब्बे दिखते हैं इसके साथ धीरे-धीरे पपड़ी, दाने के साथ यह फैलने लगता है।

3.स्कैबीज_यह एक से दूसरे को फैलने वाली बीमारी है और सरकोप्टेस स्केबी नाम के छोटे कीड़ों की वजह यह होता है, जो स्किन के नीचे सुरंग बनाते हैं इससे लाल चकत्ते- खुजली होती है।

4.एथलीट फुट_ यह पैरों की उंगलियों पर ट्राइकोफाइटॉन नाम के फंगस से होता है आमतौर पर यह फंगस नहाने की जगह, लॉकर रूम और स्विमिंग पूल के आसपास पाया जाता है।

5.खुजली और दाने बारिश में नमी से फंगस और बैक्टीरिया पैदा होने लगते हैं जिससे स्किन पर खुलजी बढ़ती है और भीगने या गीले कपड़ों से स्किन पर रैशेज और दाने होते हैं।

स्किन एलर्जी में अपनाएं ये उपाय।

1.बारिश में भीगने के बाद जितना जल्दी हो सके साफ पानी से नहा लें।

2.नहाने के पानी में एंटिसेप्टिक सॉल्यूशन मिलाएं और एंटिसेप्टिक सॉल्यूशन न होने पर नीम की पत्तियों को पानी में उबाल कर नहाएं ।

3.टॉवल, कंघी, साबुन पर्सनल रखें इसके साथ पर्सनल हाइजीन का ध्यान रखें।

4.टाइट और गीले कपड़े भी न पहनें और कपड़ों को एक बार पहनने के बाद ही धो लें।

5.गीले कपड़े या जूते देर तक न पहने रहें,नहाने के बाद एंटी-फंगल पाउडर यूज कर सकते हैं।

2 Views