Image description

AI तकनीकी से बना ऐसा हेलमेट जिसके अलग-अलग तरह के हैं फ्यूचर्स, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान!

हाल ही में आई आयरन मैन फिल्म जोकि सभी ने देखी होगी। इस फिल्म में बनाना एक सूट जो आयारन मैन पहनकर उड़ता है और जितने भी दुश्मन थे, सबका सफाया करता है आयरन मैन की तरह ही यह हेलमेट 'हे जॉर्विस' बोलने पर एक्टिव होता है।हालांकि असल जिंदगी में ऐसा हेलमेट बनना तो मुमकिन नहीं है लेकिन एक ऐसी कंपनी है जिसने इस तरह का हेलमेट बनाया है जोकि लोगो को काफी पसंद भी आ रहा है और मार्केट में काफी फेमस हो चला है।

हाल ही में एक्स सोसाइटी नाम की एक कंपनी है जिसने इस तरह की हेलमेट बनाई है और इसको पहनने वाला हर इंसान बिल्कुल आयरन मैन वाली फीलिंग को महसूस करेगा और इसके साथ ही इस हेलमेट को हेलमेट को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एआई से काफी लेस रखा गया है कि जब कोई राइडर्स राइड करेगा तो यह कहीं तरह की जानकारी उसको दे सकता है।

हेलमेट के फीचर्स 

हेलमेट को बनाने वाली कंपनी का कहना है कि यहां हेलमेट वॉइस एक्टिवेट से काम करेंगे, यानी जब भी यह कोई चालक चलेगा तो उसकी आवाज पर यह काम करेगा। हां, कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला हेलमेट होगा जो इस तरह का एक्टिविटी से काम करने करेगाऔर इस हेलमेट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदत से बाइक की स्पीड को उसके टेंपरेचर को और जो भी सामने दिक्कतें आ रही है, हेलमेट पर लगे स्किन पर दिख जाता है इस कमाल के हेलमेट में ब्लूटूथ और पीकर जैसी फीचर भी मौजूद हैं और इसके साथ  एक रिमोट मिलेगा।

खास बात है कि इस हेलमेट में वॉइस कमांड से आंखों के रंग को भी बदला जा सकता है।

इसकी कीमत।

द ग्रेट टेक्नोलॉजी नाम की एक वेबसाइट है जिस पर यह हेलमेट लगभग ₹24000 में मिल रहा है और रोड सेफ्टी की बात करी जाए तो यह हेलमेट कमाल के फीचर्स रखता है।

4 Views