Image description

अगर पीएफ नंबर गए है भूल, इन आसान तरीकों से जाने अपना बुलावा हुआ पीएफ नंबर।

 

यदि आप कभी अपना पीएफ नंबर भूल जाते हैं और आपको आगे के लिए दिक्कत होती है तो आप इस तरह से अपना पीएफ नंबर जान सकते हैं जैसे कि ईपीएफओ कर्मचारियों के लिए सिक्योरिटी स्कीम को चलाता है ईपीएफओ की स्कीम में ऐसा होता है कि हर प्राइवेट काम करने वाले को या कर्मचारियों को एक ईपीएफ खाता मिलता है और इसके लिए आपके हर महीने के वेतन से अपने ईपीएफ के लिए पैसा कटता होगा। इसमें रिटरमेंट फंड जमा होता है और कभी-कभी ऐसा होता है कि आप कोई नौकरी छोड़ते हैं या नौकरी बदलते हैं तो इसमें पीएफ नंबर भूल जाते हैं तो इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है, पीएफ नंबर को पता करने का एक सबसे आसान तरीका यह भी है कि पैन कार्ड से यह यूएन नंबर से भी पीएफ नंबर जान सकते हैं।

ईपीएफओ के ऑफिस जाकर आप पीएफ नंबर जान सकते हैं और यूएन नंबर जानने के लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म आईडी प्रूफ देखकर है, इस नंबर को जान सकते हैं इसको यूएन पोर्टल पर जाकर भी चेक कर सकते हैं। 

कंपनियां अपने सैलरी स्लिप पर भी पीएफ नंबर देखिए देती है वहां पर से भी आप इसको देख सकते हैं। अगर कोई एम्प्लॉय अभी नौकरी कर रहा है और अपना पीएफ नंबर भूल गया है तो वह अपना HR से भी कांटेक्ट करके इसको निकलवा सकता है और अगर आपको अपना यूएन नंबर याद है तो इसको ईपीएफओ के वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

पैन कार्ड से पीएफ नंबर करें चेक।

1.पीएफ नंबर जानने के लिए पोर्टल पर इंटर करें https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php फिर पैन कार्ड विवरण, नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें इसके बाद, ऑथराइज्ड पिन बटन पर क्लिक करें फिर डिक्लेरेशन पर जाएं और फिर मैं सहमत हूं पर क्लिक करें और ओटीपी सबमिट कर दे।

2.वैलिडिटी ओटीपी इसके साथ गेट यूएन पर क्लिक करें 

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS से यूएएन रिसीव होगा इसके जरिए ईपीएफओ पर जाकर लॉगइन करके पीएफ नंबर मिल जाएंगे हैं।

नोट: EPFO का इस्तेमाल ऐप पर पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं दूसरा या भी की केवाईसी डिटेल्स अपडेट किया जा सकता है और पासबुक चेक किया जा सकता है साथ ही जीवन प्रमाण पत्र बनवाया जा सकता है, शिकायतों को दर्ज और ट्रैक कर सकते हैं।

Views