Image description

आभा कार्ड: मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाने वाला राज्य बन गया है, 3 करोड़ 90 लाख के बने आभा कार्ड।

मध्य प्रदेश सबसे ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाने वाला राज्य बन गया है यह भारत में पहले नंबर पर है जबकि पिछले साल मध्यप्रदेश चौथे स्थान पर था। आयुष्मान का कार्ड का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसमें स्वास्थ्य संबंधी ही सारा डाटा एक तरफ मिलेगा, मध्यप्रदेश में अब तक 3 करोड़ 90 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड आभा यही की आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट बन गए है। आयुष्मान भारत के अधिकारियों ने यह जानकारी दी जिसके मुताबिक मध्यप्रदेश में 4 करोड़ 10 लाख लोग हितग्राही हैं और जिसमें से 3/4 करोड़ लोगों के आभा कार्ड बने है। 

इस तरह बनाए जाते हैं कार्ड।

1.आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लगभग 5 मिनट लगते है सबसे ज्यादा जरूरी इसमें आधार नंबर और मोबाइल नंबर होता है।

2.किसी भी सरकारी अस्पताल में आयुष्मान मित्रों के द्वारा कार्ड निशुल्क बनाए जाते हैं, इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर से भी कार्ड को बनवाया जा सकता है।

3.वर्तमान में आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत हेल्थ डिजिटल कार्ड यानि आभा कार्ड बनवाया जा रहा है। 

4.इस कार्ड की मदद से डिजिटल आईडी बनती है जिससे पेशेंट का इलाज और जांच का सारा डाटा एक जगह कलेक्ट हो जाता है।

Views