कौन सा राज्य भारत में इंटरनेट फ्री दे देने वाला राज्य बना है और कैसे मिलेगा इसका फायदा, जानिए पूरी कहानी।
केरल देश का वह पहला राज्य बना जहां फ्री इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने KFON यानि केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क लॉन्च किया है इसके जरिए केरल राज्य के लोगों को फ्री में इंटरनेट की सुविधा मिलेंगी।
केरल सरकार का ऐलान था कि वहां केरल राज्य की 20 लाख फैमिली को फ्री इंटरनेट सुविधाएं देगी, जिसमें से रिपोर्ट के मुताबिक करीबन 70000 परिवार को फ्री इंटरनेट की सुविधाएं पहुंचाई जा चुकी है, इस सुविधा को केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क के जरिए पूरा किया है केरल में इंटरनेट को एक बेसिक राइट कहा गया था और उसके 4 साल बाद यह फ्री सुविधा केरल के लोगों के लिए दी गई है
जुलाई 2022 में डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिकेशन ने इसको KFON इंट्रास्ट्रेचर प्रोवाइडर्स और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर का लाइसेंस प्राप्त करवाया था। केरल एकमात्र भारत का एक ऐसा राज्य है जहां पर इस सुविधा 15 एमबपीबीएस की स्पीड से हर रोज 1.5 जीबी डाटा यहां के बीपीएल परिवारों के लोगों को प्रोवाइड कराया जा रहा है।
क्या हैं KFON
KFON यानी कि केरल फाइबर ऑप्टिक इंटरनेट इंटरनेट की सुविधाएं देने के लिए इन्फ्राएस्ट्रक्चरस प्रोवाइड करता है और यह केरल में 375 से ज्यादा प्वाइंट ऑफ प्रेजेंट के साथ 30000 किलोमीटर तक है और इस सर्विस को केबल ऑपरेटर के सभी इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ शेयर किए जाने को है।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published