सोशल मीडिया:व्हाट्सएप का चैनल फ्यूचर हुआ लांच, व्हाट्सएप चलाने के तरीकों में होगा बदलाव!
स्टैंड मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप ने आपने नया फ्यूचर लॉन्च किया, इसको चैनल नाम दिया गया है। इस चैनल फ्यूचर कुछ इस तरह से है कि यह एक ब्रांडकास्ट भिन्न रूप है जिसके जरिए ग्रुप एडमिन पोस्ट, वीडियो, ऑडियो, इमोजी, मौजूद चीजों को भेज सकते हैं और यूजर अपनी पसंद के अनुसार किसी भी चैनल को चुनकर, चैनल को फॉलो कर सकते हैं।
नए फ्यूचर का इस्तेमाल।
इस चैनल में जो फ्यूचर रखा गया है उसकी मदद से किसी एक ग्रुप में मैसेज को ब्रांडकास्ट किया जा सकेगा और क्योंकि यह फ्यूचर किसी कंपनी, संस्था, स्कूल में चलाने वाले ग्रुप में काफी मददगार साबित होने वाला है। फ्यूचर को लॉन्च करने वालों का कहना है कि यहां फ्यूचर्स तकनीकी के साथ और भरोसेमंद, प्राइवे,पूरी तरह से सिक्योर है, इसका नया अपडेट लॉन्च होते ही यूजर को स्टेटस और फॉलो किए जा रहे चैनल दिखाई देंगे इसको अभी कोलिंबिया और सिंगापुर में लॉन्च करा गया है जल्द ही ये भारत और दूसरे देशों में भी लॉन्च होगा।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published