एमपी में अन्य पदों पर वैकेंसी: 2877 स्टाफ नर्स के पद पर वैकेंसी, ईएमआरएस में टीचिंग, नॉन टीचिंग के 38480 पद और विभागों में भी नौकरी के अवसर।
मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्टाफ नर्स के पदों पर 2877 वैकेंसी निकाली गई है जिसमें 2589 पद महिला स्टाफ नर्स और 288 पुरुष स्टाफ नर्स के पद हैं इस भर्ती को संविदा के आधार के पर किया जाएंगे इसके लिए जो भी इच्छुक कैंडिडेट्स है वो www.mponline.gov.in की वेबसाइट पर जाकर 13 जून से 4 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं स्टाफ नर्स महिला के लिए शैक्षणिक योग्यता Bsc नर्सिंग या जनरल नर्सिंग ज्येष्ठ प्रसूति विज्ञान (सीनियर मिडवाइफरी) प्रशिक्षित की मांग, 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायो के साथ पास होना जरूरी रखा गया है मध्यप्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल का वैध रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, आयु सीमा 21 से 43 साल होना चाहिए सैलरी 20 हजार रुपए वेतन मिलेगा। वही पुरुष के लिए स्टाफ नर्स शैक्षणिक योग्यता Bsc नर्सिंग। 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायो के साथ पास मांगा गया है मध्यप्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल का वैध रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है, आयु सीमा 21 से 43 साल होना और आयु-सीमा में छूट SC, ST, OBC, दिव्यांग / महिलाओं अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी। सैलरी: 20 हजार रुपए वेतन मिलेगा।
कोविड-19 के तहत अस्थाई एवं आकस्मिक रूप से कार्य करने वाले संविदा स्टाफ नर्स जिसने न्यूनतम अवधि 89 दिन कार्य किया हो, उनको वेटेज के तौर पर भर्ती प्रक्रिया में 10 प्रतिशत प्राप्त होगा!
EMRS नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में निकली भर्ती का नोटिस जारी हुआ इसके तहत EMRS में 38480 टीचिंग और नॉन टीचिंग पद पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी इस वैकेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू हो चुके है
वैकेंसी डिटेल्स।
प्रिंसिपल - 740 पद
वाइस प्रिंसिपल - 740 पद
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर - 8140 पद
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (कंप्यूटर साइंस) - 740 पद
प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर - 8880 पद
आर्ट टीचर - 740 पद
म्यूजिक टीचर - 740 पद
फिजिकल एजुकेशन टीचर - 1480 पद
लाइब्रेरियन - 740 पद
स्टाफ नर्स - 740 पद
हॉस्टल वार्डन - 1480 पद
एकाउंटेंट - 740 पद
कैटरिंग असिस्टेंट - 740 पद
चौकीदार - 1480 पद
कुक - 740 पद
काउंसलर 740 पद
चालक - 740 पद
इलेक्ट्रीशियन कम प्लम्बर - 740 पद
गार्डनर - 740 पद
कनिष्ठ सचिवालय सहायक 1480 पद
लैब अटेंडेंट - 740 पद
मैस हेल्पर - 1480 पद
वरिष्ठ सचिवालय सहायक- 740 पद
स्वीपर - 2220 पद
इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं, ग्रेजुएट, बीएड, डीएड होना चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस: पहले स्टेज में तीन घंटे की लिखित परीक्षा देनी होगी इसके बाद इंटरव्यू और आखिर में डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन होगा सभी स्टेप पास करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन ही फाइनल हो जाएंगे।
अप्लीकेशन प्रोसेस- ऑफिशियल वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर लॉगिन करें।
सभी जानकारी दर्ज करें और फीस का भुगतान करें।
सबमिट बटन पर क्लिक करें और आगे की जरूरत के लिए आवेदन फॉर्म एक प्रिंट लेकर अपने पास रखें।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च,IISER
भोपाल ने लाइब्रेरियन, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट समेत 77 पदों पर भर्ती के लिए योग्य कैंडिडेट्स से ये वेकेंसी निकली हैं इन पदों के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स 14 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता कैंडिडेट्स ने मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई / बीटेक/पीजी/पीएचडी की डिग्री हासिल हो और आयु सीमा की बात करे तो 30 से 58 साल के बीच होना चाहिए। सैलरी पे- मैट्रिक्स लेवल-1 से लेवल 14 के अनुरूप प्रति माह वेतन दिया जाएंगे। इसके लिए आवेदन शुल्क 50 रुपए करना होगा। इसका आवेदन इस तरह करें इच्छुक कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://www .iiserb.ac.in/ पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करें।
C-DOT सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमेटिक्स ने योग्य कैंडिडेट्स के लिए 254 पदों पर भर्ती निकली है इसके लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cdot.in पर जाकर 30 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पदानुसार संबंधित विषयों में बीई / बीटेक / एमटेक / एमबीए/ एमसीए डिग्री और वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए और 35 से 50 साल के बीच उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। इसका सिलेक्शन प्रोसेस कैंडिडेट्स को क्वालिफिकेशन और वर्क एक्सपीरियंस के आधार पर पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को संबंधित डॉक्यूमेंट्स प्रस्तुत करना होगा। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होगा।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published