Image description

Litle scientist:सबसे कम उम्र की लड़की बनी हुई आईक्यू के मामले में आइंस्टाइन और हॉकिंग से भी आगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो गई 5 साल की लड़की उसके चर्चे को देखते हुए हर कोई सोच रहा है कि  'ऐसा भी हो सकता है ? 'हां क्यों नहीं, क्योंकि यह लड़की ने आइंस्टाइन और हॉकिंग जैसे इंटेलिजेंट पर्सनेलिटी को पीछे छोड़ दिया है और आईक्यू के मामले में निकली सबसे आगे।

एक ऐसी लड़की जो बचपन में ओटीजेन नाम की बीमारी से जूझ रही थी और उसको बचपन में काफी तंग किया जाता था, लेकिन उसने हार नहीं मानी और 3 साल की उम्र में उसने और अपने इंटेलिजेंस के बेस पर आइंस्टाइन और हॉकिंग जैसे लोगों को पीछे छोड़कर सबसे कम उम्र में आइक्यू लेवल में टॉप करने वाली लड़की बन गई।

कौन है यह लड़की। 

यह लड़की और कोई नहीं बल्कि आधारा पेरेज की जोकि मैक्सिको में रहती है, इस लड़की ने 5 साल की उम्र में अपनी स्कूलिंग की पढ़ाई पूरी करी और 6 साल में अपनी हाई स्कूल की शिक्षा पास कर ली। अब यह 11 साल की उम्र में इंजीनियरिंग में मास्टर की डिग्री लेने जा रही है और इसके बाद इनको एक टेस्ट देना होगा। जिस टेस्ट में यह पास हो जाती है तो इसको और अगर यह टेस्ट में पास हो जाती है तो इसको अमेरिका की साइंस एजेंसी कंपनी नासा में शामिल कर लिया जाएगा है जो साइंटिस्ट के तौर पर ये नासा में होगी।

इतनी कम उम्र में इस लड़की ने आईक्यू लेवल में कमाल किया है इसलिए इसको एक लाइक तो बनता है।

1 Views