करियर फंडा: सिविल सर्विस एग्जाम हाई लेवल की मांगता है स्टडी, अगर पांच स्ट्रेटजी से सॉल्व करें क्वेश्चन पेपर तब तो मिल सकती है कामयाबी!
करियर बनाने के लिए जब परिश्रम करके दिखाएंगे, तो तकदीर का लिखा हुआ भी एक दिन बदल जाएगा।
28 मई 2023 को यूपीएससी पीसीएस का एग्जाम होने के बाद कठिन, बहुत मुश्किल, टफ जैसे शब्दों से सोशल मीडिया और यूट्यूब की वीडियोस में शब्द गूंजते रहें। इस तरह लोगो की परेशानी की दो वजह रही यह की पहले पेपर जीएस का था जिस में पूछे गए प्रश्नों में किया गया बदलाव दूसरा पेपर जो किसी सीसेट का था, उसमें गणित के क्वेश्चन ने स्टूडेंट को किया परेशान।
बेसिक इनफार्मेशन
28 मई, 2023 को और सिविल सर्विसेज की पीसीएस की परीक्षा आयोजित करी गई। 1255 सीट पर 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए, कुल 79 शहरों में यह परीक्षा आयोजित की गई थी जोकि पैन और ओएमआर शीट पर कराई गई थी। पहला पेपर जीएस का रहा, दूसरा सीसेट का हुआ सिविल सर्विस एप्टीट्यूड टेस्ट। पहला पेपर जीएस का, जिसमें जो 9:30 बजे से लेकर 11:30 बजे तक था। दूसरा पेपर 2:30 बजे से लेकर 4:30 बजे तक का आयोजित किया गया था। पहले पेपर में 100 क्वेश्चन थे दूसरा पेपर में 80 क्वेश्चन थे और दोनों में गलत उत्तर देने पर 33% की नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान रहा। जबकि पहले पेपर में सब सही उत्तर करने पर 2 मार्क्स और सेकंड में 2.5 मार्क्स का भी प्रावधान रखा गया।
सामान्य अध्ययन GS
सामान्य अध्ययन का पेपर सामान्य अध्ययन में नया इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, पॉलिसी, टेक्नोलॉजी साइंस और एनवायरमेंटल करेंट्स अफेयर्स से पूरे 100 क्वेश्चन आते हैं क्वेश्चन को इस तरह से पूछा गया की ऑप्शंस को लॉजिकल तरीके से सोचने की पॉलिसी बैरक गई। लगभग सभी में सामान्य तरीके से क्वेश्चन पूछे गए जैसे कि इतिहास भूगोल और अर्थशास्त्र के 13 से 15 क्वेश्चन थे, 12- 13 इतिहास के क्वेश्चन रहे, वहीं करेंट अफेयर्स के बराबरी क्वेश्चन पूछे गए और पॉलिसी के क्वेश्चन पूछने का तरीका भी ऐसा था कि स्टूडेंट को सोच समझ कर हल करना पढ़ रहे था।
सीसैट सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट।
80 क्वेश्चनओं का यहां पेपर भी इस बार काफी टफ रहा इसमें मैथ, रीडिंग कंप्रीहेंशन, रीजनिंग, लॉजिक पर था 42 क्वेश्चन माथमैटिक से रखें 26 रीडिंग 12 क्वेश्चन रीजनिंग से रहें सभी काफी टफ रहें इस बार मैथ के क्वेश्चन ने स्टूडेंट को काफी परेशान किया हालाकि ये पेपर नेचर में क्वालीफाई होता है इसके मार्क्स मेरिट में काउंट नही होते 33% पास होता है।
महत्वपूर्ण बातें!
1. टफ पेपर सबके लिए टफ है केवल आपके लिए नहीं इसलिए आप अपने मस्तिष्क में सकारात्मकता को बनाए रखें। नकारात्मकता अपने मस्तिष्क से दूर रखें और सफलता के लिए हमेशा प्रयास करते रहें।
2. इस परीक्षा के लिए लगातार प्रयास करने की जरूरत है और डिफरेंट डिफरेंट स्ट्रेटजी से प्रीवियस पेपर्स को सुलझाए, अपनी कंप्रीहेंशन स्किल्स को मजबूत बनाने का लगातार प्रयास करें और करेंट अफेयर्स से रहें अपडेट।
3. इस तरह की परीक्षाएं में तुलनात्मक सफलता को दिखाती है इसलिए किसी और से अपने आपकी तुलना ना करें। अपनी में नियंत्रण प्रयास करें। यह महत्वपूर्ण है कि कठिन परिस्थितियों में खुद को कैसे बेहतर बनाकर और सही गाइडेंस के साथ सही सोच के साथ कैसे आगे बढ़ते हैं!
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published