Image description

बेज़ोस ने याट पर करी सगाई: 4000 करोड़ के कोरू पर अमेजन के फाउंडर ने करी सगाई, इसके फ्रंट में लगाई अपनी गर्लफ्रेंड की मूर्ति।

बेजोन ने अपनी गर्लफ्रेंड संचेज को अपने प्राइवेट यॉट पर गर्लफ्रेंड को इंगेजमेंट का प्रपोजल दिया और दोनों ने इंगेजमेंट की कम से कम 20 कैरेट की डायमंड रिंग पहना कर अपनी गर्लफ्रेंड से करी सगाई। बेज़ोन अमेजन के फोंडर ओर दुनिया के तीसरे कारोबारी में से एक है। 2019 में लॉरेन ने दिया था पैट्रिक व्हाइटसेल को तलाक बेजोस के साथ रिलेशनशिप में थी, वही बेजोस ने 25 साल बाद मैकेंजी स्कॉट को तलाक दे दिया था पर इस मौके पर टोनी और सांचेज का 21 साल का बेटा निक्को भी मौजूद रहा, उनकी गर्लफ्रेंड लॉरेन ब्रॉडकास्ट जर्नलिस्ट रह चुकी और हेलिकाप्टर पायलट, ब्लैक ऑप्स एविएशन की फाउंडर भी हैं,उनके पास एयरबस ACH-135 हेलिकॉप्टर है और वो दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं में से एक है।

लगभग 4 हजार करोड़ की कीमत में बना ये यॉट कुछ दिन पहले बेजोंस ने खरीदा है और इसका नाम कोरू है।

 

यॉट की डिजाइन और सुविधाएं।

स्कल्पचर बेजोस की गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज से मिलता है इस यॉट पर _बार, मेन मास्ट, शिप रडार, रिमूवेबल शेड, 12 लोगों के लिए डाइनिंग, हॉट टब, लॉन्ज, प्लंज पूल, लोअर डेक केबिन्स

केमैन आइलैंड में रजिस्टर्ड है। टेक्नोलॉजी की बात करी जाएं तो इस इंजन और प्रोपल्शन में at MTU 16V 2000 M72 डीजल इंजन से पावर्ड और पूरी तरह से विंड पावर पर भी यॉट चल सकता है। बेजोस के यॉट में दिन यानी दो प्रोपेलर लगे हुए हैं 2 इंजन मिलकर 1958 HP T पावर जनरेट करते हैं, यॉट की टॉप स्पीड 20 नॉट यानी 23 mph है सपोर्ट वेसल एबिओना में क्रू डेक,स्टोरेज क्रू कैबिन, फूड स्टोर्स- जेट स्कीज स्पेयर लॉन्च है।

 

यॉट से जुड़ी बाते।

यॉट का मैन्युफैक्चरर ओशनको से है इसे नीदरलैंड के अलब्लासेरडैम में बनाया गया था, पिछले साल जब यह बनकर तैयार हुआ तो कंपनी ने इसे टेस्टिंग के लिए पानी में उतारा और नॉर्थ सी में जाने के लिए इसे रॉटरडैम शहर के ऐतिहासिक कोन्निंगशेवन ब्रिज के नीचे से गुजरना था, यॉट में लगे मास्ट की हाइट ज्यादा थी इसलिए ब्रिज को डिस्मेंटल करने का फैसला लिया गया था अधिकारियों के ब्रिज को डिस्मेंटल करने के फैसले के कारण वहां विरोध प्रदर्शन हुए फिर प्रोटेस्टर्स ने फैसला किया कि जब यॉट यहां से गुजरेगा तो उसपर अंडे फेकेंगे आखिरकर पुल को नहीं तोड़ा गया और यॉट को दूसरे रास्ते से ले जाया गया था।

हेलीकॉप्टर से यार्ट पर पहुंचे।

दोनो कपल्स 59 साल के जेफ बेजोस और उनकी 53 साल की गर्लफ्रेंड सांचेज को पिछले हफ्ते स्पेन के कोस्ट पर इस यॉट पर स्पॉट किया गया था। वो सबसे पहले अपने प्राइवेट जेट से स्पेनिश बेलिएरिक आइलैंड पर पहुंचे थे इसके बाद कपल हेलिकॉप्टर से कोरू यॉट पर पहुंचा गए थे, बेजोस और सांचेज ने इस दौरान यॉट के व्हील को संभाला और जेफ को हाथ में ड्रिंक लिए उनकी गर्लफ्रेंड के साथ डेक पर घूमते दोनो देखा गया थे।

यार्ट की स्टेज।

जेफ बेजोस का यॉट कुछ अन्य टेक टाइटन्स के यॉट से बड़ा है, लेकिन यह यार्ट दुनिया में ये 24 वें नंबर पर आता है दुनिया का सबसे बड़ा यॉट आजम है जो 592 फीट का है जोकि इसकी कॉस्ट 600 मिलियन डालर यानी करीब 5 हजार करोड़ रुपए हैं। 417 फीट, कोरू यॉट- जेफ बेजोस अमेजन के फाउंडर- करीब 4 हजार करोड़ रुपए का है Eos यॉट बेरी डिलर - IAC के चेयरमैन करीब 1.6 हजार करोड़ रुपए 305 फीट, मुसाशी यॉट, लैरी एलिसन - ओरेकल के को-फाउंडर करीब 1.3 हजार करोड़ रुपए और 288 फीट सर्गेई ब्रिन गूगल के को फाउंडर करीब 240 फिट का है जोकि 660 करोड़ रुपए कीमतर खता है।

1 Views