Image description

कैरियर फंडा: पढ़ाई के साथ जरूरी है रोजगार, पढ़ाई के साथ-साथ जाने बेहतर करियर की रह, क्या करें कि कमाई का जरिया रहें साथ।

वर्तमान समय की जरूरत है पढ़ाई के साथ-साथ आप अपनी फाइनेंशियल कंडीशन को भी इंप्रूव करें और आने वाले वक्त में जब आपका ग्रेजुएशन कंप्लीट हो जाए तो आप एक अच्छी नौकरी योग हो और कुछ ना कुछ कमाने योग्य हो जाएं यह जरूरी है ना कि सिर्फ लड़कों के लिए बल्कि लड़कियों के लिए भी वर्तमान समय की जरूरत बन गया है इसलिए इस आर्टिकल से जानने की तरह से आप कुछ टिप्स अपनाकर और अपने करियर को बेहतर बना सकते हैं आने वाले समय में आप पढ़ाई के साथ-साथ कमाई के अच्छे सोर्स को जाने, यहां एक अच्छी एजुकेशन की पहचान है और आज की जरूरत भी।

विषयों का चयन। 

जब आप अपना हाईस्कूल या इंटरमीडिएट पास करते हैं उसके बाद ग्रेजुएशन में जो भी आप अपने सब्जेक्ट को चुनते हैं, यह अभी सबसे ज्यादा आपके करियर पर ध्यान देने वाली बात है कि यदि आपको ऐसे विषयों का चयन करते हैं जो आपके आगे किसी काम नहीं आना है या फिर आपकी रूचि उस सब्जेक्ट में ज्यादा नहीं है तो यह आप कैरियर पर कहीं ना कहीं भी ब्रेक लगा देगा इसलिए ग्रेजुएशन में सही विषयों का चयन करे सबसे पहले आपकी प्राथमिकता और जैसे विषयों का चयन करें जो आप आगे चलकर आकर करियर को आगे बढ़ाएं और बढ़ने में मदद करें और अपनी फैमिली में परिस्थितियों को देखते हुए कि आप उस विषय में कितनी तरक्की कर सकते हैं। इसको देखते हुए अपने विषयों को ध्यान से सेलेक्ट करें।

एंप्लॉयमेंट अपॉर्चुनिटी। 

आजकल स्टडी के साथ-साथ बहुत से स्टूडेंट्स साथ में काम करना पसंद करते हैं और यहां उनके लिए यह जरूरी भी है वर्तमान समय को देखते हुए काफी जरूरत हो गया है इसलिए आप अपनी जरूरत के अनुसार अपनी रूचि को देखते हुए जॉब की अपॉर्चुनिटी को देखते रहे और आप सर्च करते रहे। जब भी आपको ऐसा लगता है कि आप पढ़ाई के साथ, इंटर करने के बाद आप जॉब में और पढ़ाई दोनों साथ में मैनेज कर सकते हैं तो आप इसे जरूर करें। यह आपके एक्सपीरियंस में वृद्धि करेगा और आगे चलकर आपको बेहतर अवसर मिलेंगे।

स्किल,नॉलेज को बनाए।

जॉब करने के लिए यह जरूरी है कि आप जिस तरह जॉब में आपको रुचि रखते है वैसी उसके साथ अपने में स्किल डिवेलप करें और अपनी नॉलेज को बढ़ाते रहें। जब आपको जॉब के लिए जरूर लगता है कि माननीय एक जॉब पाने के लिए इंग्लिश जरूरी है तो आप अपनी इंग्लिश को बेहतर से बेहतर बनाने की पूरी कोशिश करें और अफसर तलाश करते रहें कि जहां पर आपको इसको इंप्रूव करने का मौका भी मिलें उसको आप करें और इस काम को आपको अपनी स्टडी के साथ ही जल्दी स्टार्ट कर देना चाहिए ताकि आपको आगे करियर में ही बेहतर अपॉर्चुनिटी मिल सके।

सरकारी या प्राइवेट नौकरी। 

यदि आप कोई भी नौकरी करना चाहते हैं तो यह आपकी चॉइस पर निर्भर करता है लेकिन आजकल के वक्त में अगर आप सरकारी नौकरी की सोच रहे हैं तो उसमें एक लंबा समय निकल जाता है और अगर आप की परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है तो बेहतर होता है कि आप कुछ समय के लिए प्राइवेट नौकरी ही कर ले, प्राइवेट नौकरी करने में आपको दो बातों का सबसे ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है। पहला ये कि कही आपका शोषण तो नहीं हो रहा है दूसरा यह कि जो आपने प्राइवेट नौकरी से कमाया है, उसको सही जगह पर निर्देश करना। 

2 Views