Image description

हिमाचल में बनेगा दुनिया का सबसे ऊंचा स्टेडियम: जहां 6 महीने बंद रहते हैं रास्ते वहा बनेगा सबसे ऊंचा स्टेडियम 10235 फीट ऊंची पर खेला जायेगा क्रिकेट!

क्रिकेट के प्रेमियों और क्रिकेट के रोमांच देखने वालों के लिए एक खुशखबरी है कि बहुत जल्दी हिमाचल प्रदेश में विश्व का सबसे ऊंचा क्रिकेट स्टेडियम बनने की तैयारी में है,जन्नत से कम नहीं सिस्सू की खूबसूरती, यह पिछले दिनों एमएलए विधायक रवि ठाकुर ने यह जानकारी दी और बताया कि बहुत जल्द लाहौर के स्पीति के सिस्सु में समुद्र से 10235 फिट की ऊंचाई पर स्टैडम बनने की तैयारी है।

ऊंचा स्टेडियम का एक रिकॉर्ड हिमाचल प्रदेश के पास।

दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट स्टेडियम होने का रिकॉर्ड पहले ही हिमाचल के चायल क्रिकेट स्टेडियम के नाम है इससे 1891 में पटियाला के महाराजा भूपेंद्र सिंह ने 7500 फीट की ऊंचाई पर बनवाया था। लाहौल के स्पीति में स्टेडियम बनने के बाद अगर इसे अंतरराष्ट्रीय ख्याति मिलती जाती है तो यहां बाहर से आने वाले खिलाड़ी हेलिकॉप्टर से आयेंगे क्योंकि दुर्गम क्षेत्र होने के कारण यहां सड़क मार्ग से पहुंचना आसान नहीं है।

बर्फ से लदी पहाड़ियों में मैच एक चुनौती!

विधायक रवि ठाकरे ने यह जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश में सिस्सू पहाड़ियों में पहले 6 महीने तक बर्फ जमी रहती है इस तरह से बर्फ में छाई इस जगह में मैच करवाना या एक बड़ी चुनौती है, हैलीकॉर्टर से क्रिकेटर को स्पीति में उतारा जाए। यह लोहार स्पीति को डेवलप करने के लिए सरकार बजट का प्रावधान किया जा रहा है। लाहौल स्पीति के महिला मुख्य न्यायालय से बातचीत के दौरान यहां नेशनल हाईवे पर ग्रीन कॉरिडोर बनाने का विचार किया जा रहा है।

विधायक रवि ठाकरे की जानकारी!

रवि ठाकुरे पिछले दिनों अनुराग ठाकुरे से मिले थे और उन्होंने हॉल में स्टेडियम बनने के मामले में उनसे बातचीत करी थी और यह जानकारी दी थी कि जल्दी ही हिमाचल प्रदेश के लोहार में विश्व का सबसे ऊंचा स्टेडियम बनने की तैयारी शुरू कर दी जाएगी।

4 Views