जाने किस तरह से अपनी मॉडल किचन को बनवाए हैं कि वह देखने में खूबसूरत और शानदार प्रतीत हो, ना करें ऐसी गलती किचन बनवाने में।
आज के समय में जहां तक सभी चाहते हैं कि मॉडल किचन हो, मॉडल किचन बनाने के वक्त काफी मिस्टेक होती है जिससे आपका मॉडल किचन अधूरा महसूस होता है तो इस तरह से किचन को बनाते समय कुछ बातों को रखें ख़्याल ताकि आपका किचन बनने के समय किचन कंप्लीट नजर आए और आपको किसी भी तरह की दिक्कत या कमी महसूस ना हो तो जानिए इन पॉइंट्स को जो किचन बनाते समय है जरूरी और रखे इन सभी बातों का ध्यान।
Refrigerator area:
जब भी आप अपने किचन को डिजाइन कर रहे हैं तो रेफ्रिजरेटर का एरिया भी ध्यान में रखकर आगे का काम करवाएं क्योंकि अगर उसके ऊपर कैबिनेट बनना चाहते हैं तो उसके एरिया में कम से कम चार से छः इंच का फर्क रखें और जब भी आप फ्यूचर में बड़ा फ्रिज लेने की सोच तो उसके हिसाब से उसका एरिया को रखें उसकी लेंथ और ग्रोथ को देहान्न में रखे इससे फ्रीज को रखने में कोई दिक्कत महसूस ना हो।
Electronic points:
दूसरा महत्वपूर्ण चीज है इलेक्ट्रॉनिक सोरकिट फिट होना आप अपने किचन में दो सोरकिट लगाएं जिससे आप हसनी से काम कर सके और आपको काम करने में कोई दिक्कत ना हो, एक सोरकित ऐसा रखे जहा अगर कोई चीज लगा देंगे, आपको जल्दी निकालना नहीं है दूसरों को रोजाना इस्तेमाल करने के लिए रखें।
Kitchen sink tap:
जब आप अपना मॉडल किचन बनना है तो उसमें सिंह का और अपने तप का डिस्टेंस को अच्छे से देख ले कम से कम सिंह से तप का डिस्टेंस 9 से 10 इंच के ऊपर रहे जिससे आपको अपने काम करने में और बाकी सुविधाए रहे।
hob setting:
अपना मॉडल किचन डिजाइन करते समय आपको hob का पूरी तरीके से ध्यान रखिए। कोशिश करें कि जब अपना किचन बनाने जा रहे हैं तो आपको आप पहले से hob पसंद कर ले और अपना जो भी कांट्रेक्टर है, आप उसको अच्छे से बता दे और आपको सेटिंग कैसे चाहिए है। आप उसमें कम से कम अपने लैंटर्न पर 4 से 5 इंच का गैप जरूरत रखे जिससे की आपको खाना बनाने में कोई दिक्कत न हो।
kitchen platform:
किचन बनवाते समय जब भी आप प्लेटफार्म बनवाएं तो उसमें एक साइड में एक बॉर्डर जरूर रखें। आजकल के नए मॉडल किचन में यह बॉर्डर नहीं रखा जा रहा है। लेकिन प्लेटफार्म पर एक साइड में बॉर्डर रखना आपके लिए यह बेनिफिट ही साबित होगा क्योंकि इसमें अगर कुछ भी खाना-पीना गिरता है आपको उसमें सफाई करना आसानी रहेगा वह डायरेक्ट नीचे जमीन पर नहीं गिरेगा और यह प्लेटफार्म काफी देखने में अच्छा भी लगता है।
Kitchen cabinet light
अगर आप अपना मॉडल किचन डेकोरेट कर रही है और आपको किचन सबसे खूबसूरत देखने में और जरूरत के हिसाब से देखते हुए आपको सरफेस लाइट जरूर लगानी चाहिए। सरफेस लाइट से आपको किचन सुन्दर और जरूरत के हिसाब से सही लगेगा और आपकी इलेक्ट्रॉनिक, लाइट की जरूरत भी पूरी होगी। इसलिए सरफेस लाइट को एक बेस्ट ऑप्शन है। किचन को डेकोरेट करने का।
G profile handle:
जब भी आप अपने मॉडल किचन में कैबिनेट बनवाए उसमें जी प्रोफाइल का प्रोविजन जरूर रखे, तो बाद में आपको और आपकी फैमिली में इससे किसी तरह का हार्ट भी हो सकता है इसकी साइट काफी शार्प होती है जिससे आप लोगों को चोट लगने का खतरा होता है एक लगा सा कैप आता है जिसमें आप इसको लगा सकते हैं तो इसलिए जी प्रोफाइल का प्रोविजन जरूर याद रखें।
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published