Image description

डिमैट अकाउंट: डिमैट अकाउंट में नॉमिनी करने की लास्ट डेट 30 सितंबर 2023 कर दी गई है और अब म्यूचरल फंड में भी लास्ट तारिक 31 मार्च तक हुई तय!

 

सेबी यानी कि सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड इंडिया ने डिमैट अकाउंट की नॉमिनेशन की लास्ट डेट को 30 सितंबर 2030 तक कर दिया, पहले इसकी डेट 31 मार्च तक की थी। यानी अब डिमैट अकाउंट के होल्डर नामिनी कर सकते है। यानी या एक मौका है सेबी की तरफ से कि अपने डिमैट अकाउंट को नॉमिनी नहीं किया है तो आप आने वाले 6 महीनों में ऐसा कर सकते हैं, नहीं तो आपका अकाउंट डेड हो सकता है।

म्यूचुअल फंड में नॉमिनेशन की लास्ट डेट!

सेबी ने अभी तक तो डिमैट अकाउंट की लास्ट डेट 30 सितंबर तक करी है, लेकिन अभी भी म्यूच्यूअल फंड में नॉमिनेशन की लास्ट डेट 31 मार्च ही रखी गई है अगर आपने 31 मार्च तक अपने अकाउंट में नॉमिनेशन नहीं किया तो आपका अकाउंट डेड किया जा सकता है।

आधार पैन को करे लिंक।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस से बीते 30 जून 2022 से आधार को पैन से लिंक कराने की ₹1000 लेट फीस से ले रहा है और आपने अभी तक पैन को आधार नहीं जोड़ा है तो आप 31 मार्च 2023 तक ऐसा करा लेना है तो आप पैन नएक्टिव हो जाएगा।

पैन कार्ड इनएक्टिव होने ये होंगी परेशानियां। 

1.5 लाख रुपए से ज्यादा का सोना नहीं खरीदा जा सकता है।

2.बैंकों में 50 हजार से ज्यादा डिपॉजिट और विड्रॉल नहीं हो सकेगा।

3.पैन कार्ड इनएक्टिव हुआ तो टैक्स रिटर्न फाइल नहीं हो सकता है।

4.किसी भी तरह के फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन में दिक्कत आएगी।

5.म्यूचुअल फंड या वित्तीय योजनाओं में निवेश नहीं कर पाएंगे।

6.शासकीय योजनाओं का फायदा लेने में भी दिक्कतें आएंगी।

इस तरह करें डिमैट अकाउंट में नॉमिनी एड।

सबसे पहले अपने डिमैट अकाउंट में लॉगिन करें और फिर प्रोसेसिंग के लिए माई नॉमिनी में क्लिक करें उसके बाद अब एड नॉमिनी में जाकर अपनी नॉमिनी को चुने और उसकी डिटेल भरने के बाद उसकी आईडी प्रूफ को अपलोड कर दें।

इस साइट पर आपको एक से ज्यादा नॉमिनी रखने की भी सुविधा उपलब्ध है। इसलिए नॉमिनी सिलेक्ट करके उसके डॉक्यूमेंट डाल सकते हैं और फिर आप अपना आधार नंबर डालें और आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसके बाद आप इसको साइन कर सकते हैं और इस तरह से आपका नॉमिनी सिलेक्ट हो जाएंगे।

2 Views