Image description

IPL Series: आईपीएल में टास्क करने के बाद 11 प्लेयर चुने जाएंगे, नए सीरीज के नए रूल्स होंगे लागू, विकेटकीपर और फिल्डर के गलत मोमेंट पर लगेगी पेनल्टी!

31 मार्च को आईपीएल का नया सीजन शुरू होने जा रहा है और इस बार आईपीएल में कुछ नए रूल्स को रखा गया है। जैसे की टास्क किया जायेंगे, के बाद इससे टास्क में बैटिंग और बॉलिंग का फैसला होने के बाद आईपीएल में 11 प्लेयर चुने जाएंगे और साथ ही चार इंपैक्ट प्लेयर को बताना होगा

2 प्लेयर्स, 2 टीम

अब टास्क के बाद दोनों टीमें के दोनों कप्तान अपनी दो-दो टीमें लेकर आएंगे और टास्क के बाद बैटिंग और बॉलिंग तह होने के बाद उसमें 11 प्लेयर सिलेक्ट करेंगे जबकि पहले ऐसा नहीं होता था। पहले 11 प्लेयर आते थे और जिसकी भी बैटिंग, बॉलिंग रहे हैं, उनको उसी टीम के साथ खेलना होता था

 प्लेयर सब्स्टीट्यूशन के रूल

प्लेइंग XI के साथ 4 सब्स्टीट्यूट प्लेयर भी होंगे, किसी भी एक प्लेयर को रिप्लेस कर सकेंगे और 14वें ओवर तक प्लेयर रिप्लेस करना होता हैं

4 इंपैक्ट प्लेयर नए रूल्स में

इस आईपीएल के सीरीज में 4 4 इंपैक्ट प्लेयर को रखा गया है जब मैच में खिलाड़ी एक परी या दूसरी पारी के 14 ओवर में खेल सकेंगे तो वहां 11 प्लेयर में से किसी भी 4 इंपैक्ट प्लेयर में से एक को रिप्लेस कर सकते हैं यहां टीम के ऊपर निर्भर करेगा

और इससे इंपैक्ट प्लेयर को चार बोलिंग की सुविधा दी गई है। वहां अपनी पारी में बॉलिंग कर सकेंगे है और पूरे 4 ओवर बोलिंग के लिए मिलेंगे

SA20 से लिया नया रूल

यह नया रूल साउथ अफ्रीका से लिया गया है। वहां टीम्स आपने 13 खिलाड़ी को लता थी और उसके में बैटिंग और बॉलिंग डिसाइड होने के बाद 13 खिलाड़ीयो में से 2 एल को हटा देती थी इसके बाद वे यहां रूल्स अपनाएं गया है कि 4 इसमें इंपैक्ट प्लेयर को रखा जाएगा और जो कि 11 में से रिप्लेस किया जा सकता है!

27 Views