Image description

नई व्यवस्था खतौनी में तत्काल दर्ज हो जाएगा, खरीदार जाने क्या है नया सिस्टम!

करीबन 6 साल लग जाते हैं अभी कॉलम 19 में खरीदार का नाम आने में, लेकिन 30 जून तक रियल टाइम खतौनी का काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं क्योंकि इससे कम होंगे विवाद।

खतौनी में अब भूमि खरीदारों के नाम और भूमि में उनके  अश इंद्राज तत्काल (रियल टाइप)में दर्ज की जाएगी। इसके लिए राजस्व विभाग में कॉलम 13 की पुरानी खतौनी को 30 जून तक कॉलम 19 में दर्ज कराने की कार्यवाही भी पूरी करने के लिए निर्देश दे दिए हैं। वर्तमान में खतौनी 13 कॉलम में चल रही है इसमें खरीदार बाहर विक्रेता का नाम दर्ज कर रखा रहता है। जमीन की खरीद का नाम कॉलम 13 में दर्ज के रहता है जबकि बेचने के बाद भी संबंधित किसान का नाम मूल खातेदार के कॉलम में कॉलम 19 में दर्ज कराया जाता है।

खतौनी परिवर्तन के समय नाम बदलने में चूक होने पर राजस्व विवाद बढ़ते हैं और किसान परेशान होते हैं इसलिए प्रमुख सचिव राजस्व सुधीर ने बताया है कि समस्या से निपटने के लिए real-time खतौनी की व्यवस्था लागू की गई है और रियल टाइम खतौनी में विक्रेता का नाम हट जाएगा और सिर्फ खरीदार का नाम ही शामिल होगा।

3 Views