Image description

औषधि: अमरूद के पत्तों से मिलने वाले फायदे जानकर चौक जाएंगे आपने, कई बीमारियों की दवा है अमरूद के पत्तों से मिलें आयुर्वेदिक जैसा इलाज।

सादा और खूबसूरत दिखने वाले अमरूद का पेड़, उसके पत्ते औषधि जैसे काम करते हैं। लोगों के जीवन में यह बात उनके लिए है जो छोटी-छोटी बीमारियों पर डॉक्टर के पास जाते है और मेडिसिन लेने के लिए तैयार हो जाते हैं वह जाने के किस तरह से अमरूद के पत्ते आपकी जिंदगी में औषधि का काम कर सकते हैं और आपकी तमाम बीमारियों को आप से दूर कर सकते हैं अमरूद खाने में जितने मीठे होते है उसकी पत्तियां को भी औषधियों आयुर्वेदिक ने माना है कि काफी बीमारियों में फायदेमंद है और इसलिए आयुर्वेदिक सदैव से ही अपनी औषधियों में अमरूद की पत्तियों का सेवन करता रहा है इसके पत्ते उबालकर उसका पानी पी लेने से होते हैं कई फायदे।

ब्लड शुगर करती है कंट्रोल। 

अमरूद के पत्तों में एक रिसर्च में पाया गया है कि यह ब्लड शुगर के मरीजों के लिए बहुत ही वरदान का काम करती है यह ब्लड में पहुंचने वाले स्टाज जो के शुगर को बढ़ाते हैं उनको कम करने में मदद करती है। जापान के एक इंस्टीट्यूट में दावा किया गया है कि ब्लड शुगर के मरीजों, अगर वहां अमरूद के पत्तों की चाय 12 दिन तक पीते हैं तो उनकी शुगर काफी हद तक के कंट्रोल्ड की जांच हो जाती है।

वजन घटाने में मददगार

अमरूद के पत्तों में एक्स्ट्रा फैट घटाने का गुण पाया जाता है अगर आपका वजन अत्याधिक है तो आप अमरूद और अमरूद के पत्ते दोनों आपके लिए मददगार होंगे। अमरूद के पत्तों का सेवन करें रोजाना खाली पेट दो, पत्ते और उबाल कर पानी पी सकते हैं।

कोलेस्ट्रॉल को करें नियंत्रण।  

अमरूद के पत्तों में ऐसा गुण पाया जाता है कि वहां अनचाहे केलोस्ट्रोल को कम करने में घटाने में मददगार साबित हुआ है। क्योंकि रिसर्च से पता चला है कि अमरूद के पत्तों का काढ़ा बनाकर पीने से यह टार कोलस्ट्रोल को कम करता है। और इसमें हाइपरग्यूसिया इनके शुगर की अधिकतम मात्रा को कम करने का   गुण पाया जाता है।

हार्ट के लिए फायदेमंद!

एचडीएल की मात्रा को बढ़ावा देने में अमरूद का पानी काफी फायदेमंद होता है और यह दिल की समस्या को काम करने मे मददगार साबित होता है, पेट में गैस बनने की समस्याओं को भी यह दूर करता है।

डायरिया में फायदेमंद। अमरूद के पत्तों में कैसा एंटीअर्थिंग पाया जाता है जो पेट की तमाम समस्याओं को ठीक करने में मददगार साबित होता है और यह डारिया जैसे बीमारी में भी काफी जल्दी आराम पहुंचाता है।

ओवरहाइजिन में फायदेमंद। 

अमरूद के पत्ते ओवरहाइजिन में भी फायदेमंद साबित हुए हैं अगर आपके मुंह में बार-बार छाले आते हैं और आपको खाने में तकलीफ होती है तो अमरूद के पत्तों को पीसकर इसका पाउडर बनाए और कुछ समय तक अपने छालों पर लगाएं, आपको जल्दी आराम मिलेगा। इसके अलावा अगर आपके मुंह पर दाग धब्बे है तो इसके पत्तों को पीसकर लगाएं उसमें भी काफी यह लाभदायक होते हैं ऐसा दो-तीन दिन तक करें आपको फर्क अपने आप नजर आने लगेगा।

3 Views