2027 से पहले नए भवन का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है, 18 वी विधानसभा की अवधि में सत्र संचालन की योजना बनाई गई।
प्रदेश को जल्द ही मिलने वाला है नया विधानभवन की सौगात है इसकी घोषण बीते शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधानसभा में की है इसके लिए टोकन के तौर पर वित्तीय वर्ष 2023, 24 के आम बजट में ₹50 करोड़ का प्रावधान किया गया है, इसके लिए सरकार का लक्ष्य है कि 18 वी विधानसभा के कम से कम 1 सत्रह का आयोजन नए भवन में किया जाए।
इसके लिए योजना यहां है कि 2027 से पहले भवन का निर्माण पूरा कर लिया जाए नया भवन इको फ्रेंडली, भूकमरोधी और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।
मौजूदा विधानसभा
मौजूदा विधानसभा की नीव 15 दिसंबर 1922 को तत्कालीन गवर्नर सर स्पेसर हरकोर्ट बटकल द्वारा रखी गई थी 6 साल में करीब तैयार किया गया था। फरवरी 1928 को उद्घाटन हुआ था। इसका निर्माण कोलकाता की मेसस मार्टिन एंड कंपनी द्वारा किया गया था। मुख्य आर्किटेक्चर सर स्विनोंन और हीरा सिंह ने की थी और इस मौजूदा विधानसभा में फिलहाल के लिए 403 विधायकों की बैठने की व्यवस्था है, वही 1935 में ही विधान परिषद की बैठक और कार्यालय कक्षाओं के लिए एक अलग चेंबर का प्रबंध प्रस्ताव को रखा गया था!
5 Comments
LEAVE A REPLY
Your email address will not be published