Image description

यात्रा: द्वारकानगरी जाना ज्यादा बजट नहीं है तो इस प्लान को जाने, कम बजट में द्वारकानगरी की पूरी यात्रा करें।

अगर आप भी करना चाहते हैं पूरी द्वारकानगरी की यात्रा और ज्यादा बजट नहीं है तो सिर्फ मात्र ₹5000 है तो इस प्लान को समझें और इसके अकॉर्डिंग जाए और पूरी यात्रा का आनंद लें।

मात्र ₹5000 है तो आप पहली ट्रेन पकड़कर द्वारका जाओ आपको ट्रेन नेहा मिले तो आप राजकोट आओ अगर यह की भी ट्रेन न मिले तो अहमदाबाद आ सकते हो। दोनों ही ऑप्शन में एक ऑप्शन बेस्ट है जहां आपको सही लगे वहां पर पहुंच जाओ। उसके बाद वहां से द्वारका के लिए सीधा ट्रेन मिल जाती है द्वारका पहुंचते ही सबसे पहले गोमती घाट में आप स्नान कर लो उसके बाद आपको जितना मन चाहे आप द्वारका नगरी की सही से यात्रा करो। मंदिर में पूजा करो और पूजा का जो समय होता है वह सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम को 6:30 बजे तक रहता है।

यहां रुकने के लिए सबसे अच्छा ऑप्शनल धर्मशाला जहां से 300 से ₹500 के बीच आप रुक सकते हो। खाने के लिए आप भोजनालय में 20 रूपय थाली अनलिमिटेड खाना खा सकते हो और अगर आपको बाहर खाना है तो आप डेढ़ सौ से ₹200 के बीच में खाना मिल जाएगा और आराम से आप द्वारकानगरी की पूरी तरह से यात्रा कर सकते हो।

5 Views